Uttar Pradesh

Sensational allegation of raping girls by making them hostage in house on businessman nodssp



नोएडा. नोएडा के एक उद्यमी पर घर के कामकाज के लिए लाई गईं युवतियों को बंधक बनाकर (Girls Hostage) उनके साथ सालों से रेप और उत्पीड़न करने (Rape and Harass) के सनसनीखेज आरोप (Sensational Allegation) लगे हैं. DCP महिला सुरक्षा द्वारा इन युवतियों को उनके फ्लैट से मुक्त कराकर उद्यमी को गिरफ्तार किया गया है. उसके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर उनका उत्पीड़न किया जाता था. पुलिस का कहना है कि उद्यमी के उत्पीड़न के कारण मुक्त कराई गईं इन दोनों युवतियों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज कराया जा रहा है.
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, उनके परिजनों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि नारी प्रगतिशील सोशल फाउंडेशन द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित सनवर्ड वनालिका सोसाइटी में एक फ्लैट में दो लड़कियों को बंधक बनाकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. इस पर उनकी ओर की गई जांच में प्रारंभ में किसी फ्लैट में उनके संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी.
हालांकि, उसके बाद उन्हें एक बंद फ्लैट मिला, जिस पर संदेह होने पर आरडब्लूए के माध्यम से उसके मालिक नवीन गुप्ता को बुलाकर फ्लैट खुलवाया गया तो अंदर से करीब 25 से 27 साल की उम्र की दो युवतियां मिलीं, जिनकी हालत काफी दयनीय थी.
पीड़ित महिलाओं को वेतन भी नहीं मिला
डीसीपी महिला सुरक्षा ने बताया कि असम की रहने वाली युवती को उक्त मकान में चार साल से बंधक बनाया गया था, जबकि पश्चिम बंगाल की युवती करीब सात माह पहले उनके घर में आई थी. उन्हें छलेरा में स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से यहां पर लाया गया था. पुलिस का दावा है कि उन्हें वेतन भी नहीं दिया गया था, पुलिस उनका वेतन भुगतान कराएगी.
परिजनों के घर से जाने के बाद करता था उत्पीड़न
पुलिस ने बताया कि उक्त युवतियों ने बताया है कि जब घर के परिजन बाहर चले जाते थे तो उक्त उद्यमी उनके साथ दुष्कर्म करता था. मारपीट कर उनका उत्पीड़न करता था. साथ ही, किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देता था. घर से बाहर जाने पर वह घर का ताला लगाकर जाते थे और इन युवतियों को किसी से बात भी नहीं करने दी जाती थी.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में जिस प्लेसमेंट एजेंसी का नाम आया है, उसकी भी जांच की जाएगी कि उसके द्वारा क्षेत्र में और किन स्थानों पर गैर राज्यों से आईं युवतियों को काम पर लगवाया गया है. इन युवतियों से संपर्क कर उनका सत्यापन कर पुष्टि की जाएगी कि कहीं और तो इस तरह से उनका शोषण नहीं हो रहा है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Noida Police, Noida Rape Case



Source link

You Missed

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

Scroll to Top