नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) के स्टार गेंदबाजों में शुमार हर्षल पटेल (Harshal Patel) को आरसीबी (RCB) ने रिटेन नहीं किया है. हर्षल पटेल (Harshal Patel) की गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका लेते हैं. उनका नाम 12 और 13 फरवरी को होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में शामिल है. आरसीबी (RCB) के द्वारा जारी पॉडकास्ट में हर्षल पटेल ने बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं, उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.
पॉडकास्ट के दौरान दिया बड़ा बयान
हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 शानदार खेल का नजारा पेश किया था. उनकी गेंदबाजी देखकर बड़े से बड़े बल्लेबाजों ने दांतो तले उंगलियां दबा लीं थीं. उन्होंने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. आरसीबी (RCB) द्वारा जारी पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर मुझे 22-23 पर, अगर मुझे 2 करोड़ या 3 करोड़ मिलते, तो शायद मैं सब कुछ जला देता. जाहिर है, मैं एक गुजराती हूं इसलिए मेरे परिवार ने मुझे ऐसा नहीं करने दिया (मुस्कुराते हुए) लेकिन एक व्यक्ति के रूप में, मैंने उस पैसे के साथ गलत चुनाव किया होता. उम्मीद है, अगले साल यह बदल जाएगा और मुझे अच्छा भुगतान किया जाएगा और जब मेरे पास वह पैसा होगा, तो मुझे पता चल जाएगा कि इसके साथ क्या करना है और मैं इसे आग नहीं लगाऊंगा.
हर्षल पटेल हैं शानदार गेंदबाज
आईपीएल 2021 की ये गेंदबाज खोज रहा है. इस गेंदबाज ने ऐसी घातक गेंदबाजी की, जिसे खेलने में बड़े से बड़े बल्लेबाजों के भी पसीने छूट गए. जी हां हम बात कर रहे हैं हर्षल पटेल की. आरसीबी की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उन्होंने सीजन के 15 मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वो दोनों तरफ से स्विंग गेंदबाजी कर सकते हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया और शानदार गेंदबाजी करके सभी का दिल जीत लिया.
इन खिलाड़ियों को आरसीबी ने किया रिटेन
आरसीबी के द्वारा जारी आईपीएल रिटेंशन की लिस्ट में 3 खतरनाक प्लेयर्स का नाम है. पहले नंबर पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. दूसरे नंबर पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को 11 करोड़ में, और तीसरे प्लेयर के लिए आरसीबी की टीम ने घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चुना है. कई दिग्गज खिलाड़ियों को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया, जिनमें देवदत्त पड्डीकल , हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और केएस भरत शामिल हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को आरसीबी मेगा ऑक्शन के जरिए वापस पा सकती है.
No conclusive data linking higher AQI to lung diseases: Govt
In his reply, the minister said dedicated training modules have been developed in the area of air pollution…

