नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. इसमें खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है. यहां खेलने वाले हर क्रिकेटर को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों को शॉट लिस्ट किया है, जिसमें फिंक्सिंग के आरोप में फंस चुके एक घातक तेज गेंदबाज का नाम भी है. इस खिलाड़ी अब मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में नाम होने की वजह से एक भावुक मैसेज शेयर किया है.
प्लेयर ने लिखा भावुक पोस्ट
भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के लिए शॉट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों में शामिल है. श्रीसंत (S Sreesanth) 50 लाख रुपये वाली बेस प्राइज में रखे गए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. ‘आप सभी को प्यार. सभी का ठीक से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता..बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार. आप में से हर एक कोशिश के लिए हमेशा आभारी रहूंगा. कृपया अंतिम नीलामी के लिए प्रार्थनाओं में मुझे अपने साथ रखें. om नमः शिवाय.’ एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने अपना आखिरी मैच 2013 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) की तरफ से खेला था.
Love u all..can’t thank u all enough..lots of gratitude Thnks a lot..#grateful and alwys will be grateful to each and every try one of u..plss do keep me in ur prayers for final auction too..”om Nama Shivaya..” pic.twitter.com/XAyBGx9IVU
— Sreesanth (@sreesanth36) February 1, 2022
आईपीएल में 9 साल बाद दिख सकते हैं
किसी समय एस श्रीसंत (S Sreesanth) भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार थे. वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan royals) की तरफ से खेलते थे. उन्होंने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे, लेकिन 2013 में उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
2013 के आईपीएल (IPL) स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए 7 साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy ) में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट निकाल देते हैं. उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 विकेट, 53 वनडे मैच में 75 विकेट और 10 टी20 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं.
12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन
बीसीसीआई (BCCI) ने कंफर्म कर दिया है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को होगा. इसमें 590 खिलाड़ी का नाम है. इनमें 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं तो वहीं 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. आईपीएल 2022 बहुत ही शानदार होने वाला है, क्योंकि आईपीएल 2022 में लोगों को 10 टीमें खेलते हुए दिखाईं देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें आईपीएल से जुड़ी हैं.
Source link

Ranchi Diary | No more closed vehicles at Betla National Park
A notice issued by Betla National Park management says that tourists will now be able to view wildlife…