Uttar Pradesh

CM Yogi Adityanath Meerut Visit Yogi Adityanath Targets Akhilesh Yadav says Lal topi means Danger Samajwadi Party UP Elections 2022



मेरठ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होगी, इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. भाजपा को दोबारा सत्ता में लाने के मकसद से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी ताबड़तोड़ चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं. यूपी चुनाव (UP Elections 2022)में प्रचार के लिए मंगलवार को मेरठ (Meerut News) पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर तंज कसा और कहा कि लाल टोपी सुरक्षा के लिए खतरा है. बगैर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनकी लाल टोपी ही सुरक्षा के लिए खतरा है. इस लाल टोपी का मतलब दंगा, राहजनी और किसानों की ट्यूबवेल मोटर चोरी हो जाना है.
मेरठ के सिवालखास में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग भयभीत हो गए. उन्होंने प्रत्याशी बदल दिए. मुजफ्फरनगर दंगों के प्रत्याशी बनाकर उन्होंने मंशा बता दी. आज मेरा मेरठ में दौरा नहीं था, लेकिन मैं अलग कार्यक्रम तयकर यहां सिवालखास आया हूं. लोकसभा में मैं यहां आया था. 2017 के पहले क्या स्थिति थी, हर तीसरे दिन दंगा होता था, नौजवानों पर झूठे मुकदमे लादे जाते थे, किसान आत्महत्या करने को मजबूर था, बेटियों की सुरक्षा नहीं थी. 2017 में हमने आने के बाद पहला फैसला किसानों के कर्जमाफी का लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 54 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि देने का कार्य हो रहा है. हमने सरकार में आने के बाद अवैध बूचड़खाने को बंद करने का काम किया, बेटियों की सुरक्षा के लिए हमने छूट दी थी कि बेटियों की सुरक्षा के लिए बने खतरे को गले में तख्ती डालकर थाने घुमाया जाय. तब दो लड़के निकले थे गठबंधन करने. सचिन गौरव जैसे युवाओं को मारने वाले दंगाईयों को लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया जाता था.
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण ये नहीं कि कौन विधायक बने. महत्वपूर्ण ये है कि समाज की सुरक्षा कौन सरकार दे सकती है. इनकी लाल टोपी ही सुरक्षा के लिए खतरा है. इस लाल टोपी का मतलब दंगा, राहजनी, किसानों की ट्यूबवेल मोटर चोरी हो जाना. आज वो लाल पोटली लेकर संकल्प ले रहे हैं. संकल्प लेना था तो तब लेते जब सचिन गौरव को जान न देना पड़ता. भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया. महिलाओं, नौजवानों किसानों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर दिखाया. आज मेरठ में रैपिड रेल देने जा रहे हैं. 40 मिनट में दिल्ली पहुच जाएंगे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले विकास का पैसा, गरीबों का पैसा इत्र वाले मित्र के पास चला जाता था. जब हम लोगों को मां लक्ष्मी का आदेश हुआ तो हमने बुलडोज़र खड़ी कर दी और दीवारों से नोटों की गड्डियां निकलीं. हमने विकास के लिए किसी का चेहरा, मत और मजहब नहीं देखा. आवास, शौचालय, राशन, बिजली सबको दी. डबल इंजन की सरकार में डबल डोज राशन मिल रहा है. हमारे नागरिकों की चिंता हमारी ही है. हमने 5 लाख नौकरियां और 1 करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार दिया. यही विकास है. एक तरफ विकास है तो दूसरी तरफ माफ़िया की छाती और बुलडोज़र भी है. ये वही कर सकता है जिसके पास जज़्बा हो. सोच ईमानदार, काम दमदार, दमदार सरकार, यही तो है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, CM Yogi Adityanath, Meerut news, Uttar Pradesh Assembly Elections



Source link

You Missed

ED makes third arrest in Rs 68 crore fake bank guarantee case linked to Reliance Power
Top StoriesNov 7, 2025

एड ने रिलायंस पावर से जुड़े 68 करोड़ रुपये के नकली बैंक गारंटी मामले में तीसरी गिरफ्तारी की है

नई दिल्ली: वित्तीय अपराध नियंत्रण ब्यूरो (ईडी) ने रिलायंस पावर के समूह कंपनी के साथ जुड़े एक धन…

Over 100 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली एयर ट्रैफिक नियंत्रण पर तकनीकी खराबी के कारण 100 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

भारत के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यात्रा लगभग…

Scroll to Top