नई दिल्ली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली अब तीनों ही फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं है. आने वाली वेस्टइंडीज सीरीज में वह रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली हमेशा से ही अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अब कप्तानी से हटने के बाद उन्होंने पहला बयान दिया है.
कोहली ने दिया पहला बयान
विराट कोहली हमेशा ही अपने आक्रामक तेवर के लिए फेमस हैं. उनकी ऊर्जा मैदान पर देखते ही बनती है. उन्होंने एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि लीडर होने के लिए कप्तान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि वह अब कप्तान नहीं हैं ऐसे में वह बल्लेबाज के रूप में अधिक योगदान दे सकते हैं. उनके पास खुद को ग्रो करने के लिए ज्यादा समय है. हर चीज का एक वक्त होता है आपको इन बातों का ध्यान रखना होता है. ऐसे में आपको इस पर गर्व करना चाहिए.
धोनी की तरह होगा रोल
विराट कोहली ने पूर्व करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब धोनी कप्तान नहीं थे तब वो लीडर थे, हम हमेशा ही उनसे इनपुट लेने जाते थे और जब धोनी कप्तान नहीं थे, तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो लीडर नहीं थे. उनकी सलाह हम सबके काम आती है. जीत-हार आपके हाथ में नहीं होती है. अब जब मैं कप्तान नहीं हुं, तो उसी तरह से सोचता हूं. धोनी जब कप्तान नहीं थे, फिर वह युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों को विकेट से पीछे से सलाह देते रहते थे, तभी ये गेंदबाज इतने सफल हो पाए. धोनी हमेशा से ही अपने चतुर और शांत दिमाग के लिए फेमस थे. उनका दिमाग कम्पयूटर से भी तेज चलता था.
जल्द हो सकती है टेस्ट कप्तान की घोषणा
भारतीय टीम को अगली टेस्ट सीरीज अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है. इसलिए सेलेक्टर्स जल्दी ही टेस्ट कप्तान की घोषणा कर सकते हैं. रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रेस में शामिल हैं. सबसे बड़े दावदेार रोहित शर्मा नजर आते हैं, क्योंकि वह वनडे और टी20 टीम के कप्तान भी हैं. वह बहुत ही शांतिपूर्वक ढंग से गेंदबाजी में बदलाव करते हैं.
भारत के सबसे सफल कप्तान हैं कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की, जिसमें भारत को 40 में जीत मिली और 17 में हार का सामना करना पड़ा. उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका (South Africa) के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ हैं. कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने विदेशों में जीतना सीखा. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सीरीज जीती.विराट कोहली बहुत ही शानदार कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही भारत ने विदेशों में भी जीत दर्ज की है.

Crewed Moon mission by 2040; maiden human spaceflight to launch in 2027: ISRO chief Narayanan
With Modi defining a clear roadmap and rolling out reforms for the space sector, ISRO is moving with…