Uttar Pradesh

Last saint convention in prayagraj on 3 february saint will discuss on sanatan dharma nodnc



प्रयागराज. प्रदेश में इस समय चुनावी मेला (UP Assembly Elections 2022) लगा हुआ है. विभिन्न पार्टियां विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियां, सभाएं कर रही हैं. इस ​चुनावी माहौल के बीच संगम नगरी में तीन फरवरी कुछ खास होने वाली है. इस दिन संत सम्मेलन (Saint Sammelan) का आयोजन किया जाएगा. यह सम्मेलन विश्व हिंदु परिषद (VHP) की ओर से माघ मेला (Magh Mela) शिविर परेड ग्राउंड में आयोजित होगा. दोपहर ढाई बजे से शुरू होने वाले इस सम्मेलन में कई संत हिस्सा लेंगे. सम्मेलन के लिए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी हरिद्वार से प्रयागराज पहुंच चुके हैं.
इस सम्मेलन में धर्म गुरू संत धर्मांतरण, सामाजिक समरसता, विश्व शांति के लिए सनातन धर्म के प्रचार पर चर्चा करेंगे. इस सिलसिले में विश्व हिंदु परिषद के पदाधिकारी माघ मेला क्षेत्र में रह रहे पूज्य संतो से संपर्क कर रहे हैं. गौरतलब है कि कोविड प्रोटोकाल के कारण देश के चार हिस्सों में संत सम्मेलन आयोजित किए गए. इसी कड़ी में अंतिम संत सम्मेलन प्रयागराज में विहिप शिविर में 3 फरवरी को होगा. संत सम्मेलन में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में शंकराचार्य, महामंडलेश्वर व देश के कोने कोने से अनेक संत शामिल होंगे.

मौनी अमावस्या तृतीय स्नान पर्व 1 फरवरी कोगौरतलब है कि पिछले कुछ समय से संतों का धर्म ससंद भी चर्चा का विषय रहा है. यहां पर दिए जाने वाले विवादित बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन जाते हैं. उधर, माघ मेले का प्रमुख और तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या को यानी 1 फरवरी को है. ज्योतिषों के अनुसार माघ माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की 31 जनवरी 2022 को रात 02 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी. यह 01 फरवरी 2022, मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में इस स्नान के महत्व को देखते हुए काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेगे.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Magh Mela, Prayagraj Latest News



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top