चंदन कुमार कश्यप
गढ़वा. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की आंच झारखंड तक भी पहुंच चुकी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर झारखंड कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित यूपी के लखीमपुर खीरी जा रहा था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के इस काफिले को झारखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर ही रोक दी. पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को गढ़वा के बिलासपुर में रोका.
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए. कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कॄषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक ममता देवी, बंधु तिर्की और विल्सल कांगड़ी शामिल थे. पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं देने पर सभी नेता और कार्यकर्ता विरोध स्वरूप वहीं धरने पर बैठ गए.
रेप में विफल रहा सौतेला पिता तो मासूम के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, घर में लहुलुहान पड़ी मिली बच्ची
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेताओं का काफिला जैसे ही यूपी बॉर्डर पर पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद यूपी पुलिस ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आगे बढ़ने से रोक दिया. उनहें यूपी की सीमा में घुसने नहीं दिया गया. इससे गुस्साए नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ धरने पर बैठ गई. कांग्रेस के नेता उतर प्रदेश जाने के लिए हंगामा भी कर रहे हैं. इसके कारण दोनों राज्यों के बीच आवागमन आवागमन ठप हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है? हमलोगों को उतर प्रदेश जाना है और ये हमें जाने नहीं दे रहे हैं. यह योगी सरकार की दमनकारी नीति है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए हमलोगों को जब तक जाने नहीं दिया जाएगा, हमलोग झारखंड की सीमा पर इसी तरह बैठे रहेंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Greater Noida News : ‘पति-पत्नी को ज्यादा राहत’, कैसा होगा बजट 2026? देश के टॉप CA ने हटाया पर्दा
Last Updated:January 31, 2026, 22:57 ISTBudget 2026 CA Opinion : विशेषज्ञों का मानना है कि बजट 2026 से…

