Uttar Pradesh

Bahujan samaj party releases list of 4 candidates for uttar pradesh assembly elections 2022 mayawati nodark



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने चार प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है. इसमें तीसरे और चौथे चरण की बची हुई सीटों के प्रत्‍याशियों के नाम हैं. बसपा (BSP) ने लखीमपुरखीरी की दो सीटों के अलावा कासगंज और पीलीभीत के एक-एक कैंडिडेट का ऐलान किया है.
बसपा ने कासगंज की सदर सीट से मोहम्मद आरिफ, पीलीभीत सीट से शाने अली और लखीमपुर खीरी की निघासन सीट से डॉ.आर ए उस्मानी और कस्ता सीट से हेमवती राज को टिकट दिया है. बता दें कि बसपा ने पहले लखीमपुर खीरी की निघासन सीट से मनमोहन मौर्य और कस्‍ता से सरिता वर्मा पर दांव खेला था, लेकिन अब इनकी जगह दूसरे प्रत्‍याशी उतार दिए हैं.

बसपा ने तीसरे और चौथे चरण के लिए लिस्‍ट जारी की है.

यही नहीं, बसपा ने रविवार को भी 8 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी की थी जिसमें उन्नाव के दो प्रत्‍याशी बदले थे. पार्टी ने उन्नाव की मोहान सीट पर सेवक लाल रावत को उतारा है. इससे पहले यहां से विनय चौधरी को टिकट दिया गया था. वहीं, उन्नाव की भगवंतनगर सीट से अब बृज किशोर वर्मा बसपा से मैदान में होंगे. इससे पहले पार्टी ने यहां से प्रेम सिंह चंदेल पर दांव खेला था.
उत्तर प्रदेश में कब-कब है मतदानयूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले विधानसभा चुनाव के ऐसे थे नतीजेयूपी विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था.

आपके शहर से (कासगंज)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BSP chief Mayawati, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

रविंद्र-अरुण के नाम दर्ज हैं कई गंभीर मामले, गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है तार, दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर मचाई थी सनसनी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों…

Scroll to Top