Sports

Mikyo Dorji Bhutan only Player in IPL 2022 Mega Auction Dream of Playing Indian Premier League | मेगा ऑक्शन में भूटान के इस इकलौते खिलाड़ी ने भेजा नाम, क्या IPL में खेलने का सपना होगा पूरा?



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है जिसमें 270 कैप्ड और 312 अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल हैं वहीं 41 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. इनमें भूटान के खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. 
IPL ऑक्शन में भूटान का इकलौता प्लेयर
भूटान (Bhutan) के क्रिकेटर मिख्यो डोरजी (Mikyo Dorji) इस बार आईपीएल के ऑक्शन पूल (IPL Auction Pool) में होंगे. 22 साल के इस प्लेयर ने अपने देश की तरफ से इकलौता टी-20 मुकाबला नेपाल (Nepal) के खिलाफ खेला है. 
यह भी पढ़ें- IPL मेगा ऑक्शन: इन 2 तेज गेंदबाजों पर लगेगी सबसे ऊंची बोली! नीलामी में छिड़ जाएगी ‘जंग’

‘आईपील खेलना उनकी जिंदगी का सपना’
मिख्यो डोरजी (Mikyo Dorji) ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘आईपील खेलना उनकी जिंदगी का सपना है. लोगों ने देखा कि ऑक्शन की लिस्ट में भूटान से एक खिलाड़ी है तभी मेरे दोस्त मुझे कॉल करने लगे, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि ये महज शुरुआती राउंड है, और आगे नामों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अगर मैं खुद से ईमानदारी से कहूं, तो मेन लिस्ट में छटनी के बाद मेरा नाम नहीं आएगा. खैर सिर्फ रजिस्टर करना भूटान के लिए बड़ी बात है.’ 
 
स्पोर्ट्स बना करियर ऑप्शन
मिख्यो डोरजी (Mikyo Dorji) ने भूटान के लोगों के बदलते हुए माइंडसेट के बारे में बताया जब इस देश के एक फुटबॉल प्लेयर ने इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) की टीम केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) में अपनी जगह बनाई. भूटान के लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि युवा पीढ़ी स्पोर्ट्स को एक करियर के ऑपशन के तौर पर अपनाए खासकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट को.
‘भूटान के लिए बड़ी बात होगी’
मिख्यो डोरजी (Mikyo Dorji) ने कहा, ‘भविष्य में मैं उम्मीद करता हूं कि अगर कोई फ्रेंचाइजी भूटान के किसी प्लेयर को खरीदती है तो ये यहां के लिए बड़ी बात होगी. मिसाल के तौर पर भूटान के फुटबॉलर चेंचो गेल्टशेन (Chencho Gyeltshen) इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के लिए खेलते हैं. इससे काफी मदद मिलती है.’ 

IPL में आए भूटान का प्लेयर
मिख्यो डोरजी (Mikyo Dorji) ने कहा, ‘लोग और माता पिता इस बात को समझने लगे हैं कि एक इंसान ऐसे खेलों के जरिए अच्छा पैसा और करियर बना सकता है. यही चीज क्रिकेट के साथ भी हो सकता है अगर भूटान का कोई खिलाड़ी आईपीएल में आ जाए.’



Source link

You Missed

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

Scroll to Top