Health

Women’s health tips women’s health diet fitness tips always healthy living tips brmp | Women’s health tips: लंबे समय तक फिट और यंग दिखने के लिए ये 5 चीजें खाएं महिलाएं, मिलेंगे जबरदस्त फायदे



Women’s health tips: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में वर्किगं वूमन के कंधों पर कई सारी जिम्मेदारियां एकसाथ होती हैं. घर-परिवार और ऑफिस के इतने काम होते हैं कि वो खुद की सेहत का ख्याल नहीं रख पातीं, जो आगे चलकर कई तरह की शारीरिक समस्याओं की वजह बन सकती है. डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, महिलाओं को हेल्दी रहने के लिए आपको हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है. 
महिलाओं को अपने हेल्थ का ख्याल रखने के लिए हेल्दी फूड का सेवन जरूर करना चाहिए. इस खबर में हम आपके लिए उन पांच फूड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो महिलाओं को लंबे समय तक फिट और स्वस्थ रखेंगे.  
1. महिलाओं के लिए फायदेमंद दहीमहिलाओं की सेहत के लिए दही बेहद फायदेमंद है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कई रिसर्च में पाया गया है कि दही खाने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी हद तक कम होता है. दही पेट से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करने में मदद करता है. दही खाने से अल्सर और वेजाइनल इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है. 
2. महिलाओं के लिए फायदेमंद बेरीज महिलाएं अपनी डाइट में स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी, ब्लूबेरी और क्रैनबेरी जरूर शामिल करें.  इनमें एंटी-कैंसर वाले पोषक तत्व पाए जाते हैं. बेरीज महिलाओं को ब्रेस्ट और पेट के कैंसर से बचाने में भी मदद करती हैं. यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन को दूर करने में भी बैरीज काफी फायदेमंद होते हैं.
3. महिलाओं के लिए फायदेमंद है दूधमहिलाओं में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी काफी ज्यादा मात्रा में नजर आती है. दूध में विटामिन डी और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. विटामिन डी कैल्शियम को शरीर तक पहुंचाने और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. ऐसे में महिलाओं को डाइट में लो फैट मिल्क को जरूर शामिल करना चाहिए. 
4. महिलाओं के लिए फायदेमंद है टमाटरटमाटर में लाइकोपीन नाम का पोषक तत्व होता है, जो महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में मदद करता है. इसके अलावा टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं, जो हार्ट संबंधी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. टमाटर स्किन को हेल्दी रखने और एजिंग को रोकने में भी मदद करता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स टमाट का सेवन करने का सलाह देते हैं. 
5. महिलाओं के लिए फायदेमंद है सोयाबीन
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि महिलाओं को अपनी डाइट में प्रोटीन, आयरन और विटामिन बी से भरपूर सोयाबीन को जरूर शामिल करना चाहिए. इसके लिए आप सोया के बने प्रोडक्ट जैसे सोया मिल्क और टोफू भी डाइट में शामिल किया जा सकता है.
Best Oil for Hair: इस मौसम में सिर्फ इन 3 तेल से करनी चाहिए बालों की मालिश, जानें सही तरीका
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top