Sports

Shaheen shah afridi for his dream hat trick select virat kohli rohit sharma kl rahul indian batsman pakistan | टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन ये PAK बॉलर! हैट्रिक के लिए इन 3 भारतीय बल्लेबाजों को करना चाहता है आउट



नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट को बहुत ही पसंद किया जाता है. जब भी दोनों ही देश एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो रोमांच, उत्साह और तनाव अपने चरम पर होता है. भारत ने दुनिया को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं तो वहीं, पाकिस्तान ने गेंदबाजों की फौज तैयार की है. पाकिस्तानी के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. अब उन्होंने अपनी ड्रीम हैट्रिक के लिए भारत के तीन सुपरस्टार बल्लेबाजों के नाम बताए हैं. 
इन भारतीय बल्लेबाजों का लिया नाम 
ईएसपीएनक्रिकइंफो में रैपिड फायर इंटरव्‍यू के दौरान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi)  से पूछा गया था कि ड्रीम हैट्रिक में किन तीन बल्‍लेबाजों का विकेट लेना चाहेंगे. तो उन्होंने बिना देरी किए हुए भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, विस्फोटक ओपनर केएल राहुल का नाम लिया. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में उनके लिए विराट कोहली का विकेट सबसे कीमती रहा और वह पूरी दुनिया में तीनों ही फॉर्मेट में नंबर एक गेंदबाज बनना चाहते हैं. अफरीदी ने एक शानदार गेंदबाज पर केएल राहुल का विकेट लिया था. 
टी20 वर्ल्ड कप में किया आतिशी प्रदर्शन 
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप में भारत के ऊपर जीत हासिल की थी. इसमें सबसे बड़ा योगदान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का रहा. उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके थे, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट शामिल हैं. उन्होंने तूफानी स्पैल में शुरुआती विकेट झटककर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ ही तोड़ दी थी. इस प्रदर्शन के लिए अफरीदी को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला था. 
आईसीसी ने दिया अवॉर्ड 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के लिए साल 2021 बहुत ही अच्छा गया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में बहुत ही अच्छे प्रदर्शन किया था. इसी वजह से उन्हें आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. पाकिस्तान के लिए वह तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं और उनकी गेंदबाजी के सभी दीवाने हैं. पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम रोल रहा था. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

Scroll to Top