Sports

Yusuf Pathan his Brett Lee for a 95 metre six brother Irfan Pathan enjoys it with a bhangra |ब्रेट ली की गेंद पर यूसुफ पठान ने जड़ा 95 मीटर लंबा छक्का, खुशी से भांगड़ा करने लगे भाई इरफान



नई दिल्ली: दुनियाभर के पूर्व स्टार क्रिकेटर्स से सजी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के मुकाबले अब तक काफी रोमांचक रहे हैं. खासकर भारत के ‘पठान ब्रदर्स’ (Pathan Brothers) का जलवा देखने को मिला.
इंडिया महाराजा टीम में ‘पठान ब्रदर्स’
इरफान पठान (Irfan Pathan) और उनके बड़े भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में इंडिया महाराजा (India Maharajas) टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया.
यूसुफ पठान की तूफानी पारी
वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने धुआंधार पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 204.54 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े.

यूसुफ के सिक्स पर झूमे इरफान
जब वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) टीम के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने फुल लेंथ गेंद फेंकी तब यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने मिड विकेट बाउंड्री की तरफ 95 मीटर तक का जोरदार छक्का लगा दिया. डग आउट में बैठी उनके छोटे भाई इरफान पठान (Irfan Pathan) खुशी से झूम उठे और भांगड़ा करने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
 
pic.twitter.com/LuxFJAlmrj
— Sports Hustle (@SportsHustle3) January 27, 2022

नॉक आउट हुई इंडिया महाराजा टीम
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का फाइनल एशिया लॉयंस (Asia Lions) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के बीच 29 जनवरी की शाम को खेला जाएगा. वर्ल्ड जायंट्स से हारकर इंडिया महाराजा (India Maharajas) टूर्नामेंट्स से नॉक आउट हो गई.




Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top