Sports

under 19 world cup 2022 australia beat pakistan by 119 run in quaterfinal no india vs pakistan | U19 World Cup: सेमीफाइनल में नहीं होगी भारत-PAK की टक्कर, ऑस्ट्रेलिया ने तोड़े अरमान



नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट को पसंद किया जाता है. दोनों देशों के बीच जब भी क्रिकेट मुकाबला होता है. तब दर्शक खुशी से झूम उठते हैं, लेकिन अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब मुकाबला नहीं हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर लीग सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. 
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 277 रनों का टारगेट 
पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया था. जो केलावे और वीली ने गलत साबित कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी की. टीग वीली और कोरी मिलर के अर्धशतकों और कैंपबेल केलावे के 47 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 276 रन बनाए. कासिम अकरम ने केलावे को पवेलियन भेजा, लेकिन उसके बाद मिलर क्रीज पर आए, जिन्होंने 64 रन की पारी खेली. मिलर और विली ने 101 रन की साझेदारी की. अवैस अली ने वीली को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया.
पाकिस्तान टीम 157 रन पर आउट 
277 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 157 रन पर आउट हो गई. कप्तान कूपर कोनोली ने 33 और विलियम साल्जमैन ने 14 गेंद में 25 रन बनाए. पाकिस्तान ने पांचवें ओवर में 27 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए. अब्दुल फसीह (28) और इरफान खान (27) ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश की लेकिन साल्जमैन ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. 
ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची 
ऑस्ट्रेलिया का सामना अब सेमीफाइनल में भारत या बांग्लादेश से होगा. प्लेट वर्ग में यूएई का सामना अब जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा जबकि वेस्टइंडीज हारने वाली टीम से प्लेआफ खेलेगी. इंग्लैंड और अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. वहीं प्लेट सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात ने मेजबान वेस्टइंडीज को 82 रन से हराया जबकि युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 35 रन से मात दी. 
 



Source link

You Missed

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top