मस्कट: वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेलेगी. इससे पहले अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने रोहित को करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के समकक्ष बताया है. आइए जानते हैं, उन्होंने और रोहित के बारे में क्या कहा.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने रोहित की तारीफ की
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी को लगता है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है और उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकालने की काबिलियत के मामले में भारत के इस सीनियर बल्लेबाज को महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बराबर ही रखा. पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान रोहित अब फिट हो चुके हैं और छह फरवरी से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही आगामी तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भारत की सीमित ओवरों की टीम की जिम्मेदारी उठाएंगे.
कोहली के बारे में कहा ऐसा
बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया था जिसके बाद रोहित को कप्तान बनाया गया. सैमी ने यहां ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ के मौके पर पीटीआई से कहा, ‘कोहली मैदान पर अपने प्रदर्शन में शानदार रहा है. मुझे नहीं लगता कि इससे टीम प्रभावित होगी.’ उन्होंने कहा, ‘रोहित मुंबई इंडियंस के साथ शानदार कप्तान रहा है, जो काफी प्रेरणादायी कप्तान है. मैंने आईपीएल में उसे मुंबई की कप्तानी करते हुए देखा है. वह जीत दर्ज करने वाले कप्तानों जैसे एमएस धोनी, गौतम गंभीर के साथ शामिल है.’
भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है
38 के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथियों से अच्छा प्रदर्शन करा सकते हैं. ये कप्तान नतीजे के साथ ट्राफियां भी जीतते हैं. मैं भारतीय क्रिकेट के बारे में चिंतित नहीं हूं. यह सुरक्षित हाथों में है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि पोलार्ड निश्चित रूप से भारत के खिलाफ मौकों का फायदा उठाएगा. वह इतने लंबे समय से भारत में खेल रहा है और वह परिस्थितियों को बखूबी जानता है.’ सैमी ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में हमें कुछ नयी प्रतिभाएं देखने को मिली। मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज भारत में अच्छा कर सकता है.’ यह पूछने पर कि वेस्टइंडीज के लिये क्या यह चीज फायदेमंद रहेगी तो सैमी ने कहा, ‘भारत हमेशा अपनी सरजमीं पर मजबूत रहा है और कुछ बेहतरीन वनडे खिलाड़ियों की बदौलत टीम मजबूत होगी.’

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s ‘Diwali gift’ to nation
The CM noted that the government had reduced or removed taxes on agricultural equipment, bringing the GST rate…