Sports

IPL 2022 Mega Auction Shreyas Iyer will return to auction pool after 7 years Delhi Capitals | लंबे समय के बाद ऑक्शन में दिखेगा ये घातक खिलाड़ी, 7 साल बाद होगी नीलामी में वापसी



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) धमाकेदार होने वाला है. इसके पीछे कारण ये है कि ऑक्शन में इस बार 8 की जगह 10 टीमें शामिल होने वाली हैं. वहीं एक और खिलाड़ी है जो 2015 के बाद पहली बार ऑक्शन में उतरने वाला है और सभी टीमें उसके ऊपर जमकर पैसा बहाएंगी. ये टीम किसी टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. हैरानी की बात ये है कि ये खिलाड़ी 7 साल के लंबे वक्त के बाद ऑक्शन में शामिल होगा.
लंबे समय के बाद होगा ऑक्शन में शामिल 
हम अपनी इस रिपोर्ट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बारे में बात कर रहे हैं. बता दें कि अय्यर इस साल दिल्ली का साथ छोड़कर ऑक्शन में अपना नाम डालने वाले हैं. ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि अय्यर को कोई भी टीम ऑक्शन से पहले ही कोई टीम अपने साथ शामिल कर सकती है, लेकिन अब रिपोर्ट्स में ये बात साफ हुई है कि अय्यर अपना नाम ऑक्शन में डालने वाले हैं.  

दिल्ली को दिलाई सफलता 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को काफी सफलता मिली है. दिल्ली की टीम 2020 के अलावा कभी आईपीएल फाइनल तक नहीं पहुंची थी. इस टीम को फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ही थे. हालांकि 2021 की शुरुआत में अय्यर को चोट लग गई और उन्हें दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया. अय्यर की कप्तानी के अलावा कभी भी किसी सीजन में आज तक दिल्ली फाइनल तक नहीं पहुंची थी.
इन टीमों के निशाने पर अय्यर
India.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर (Shreyas Iyer) के ऊपर आरसीबी की नजर है. अय्यर को आरसीबी (RCB) अपना कप्तान बनाना चाहती है. वहीं केकेआर (KKR) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी इस स्टार खिलाड़ी को खरीदना चाहती हैं. आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली छोड़ चुके हैं और उनको अय्यर जैसे खिलाड़ी की जरूरत है. वहीं पंजाब और केकेआर का भी हाल ऐसा ही है. बता दें कि अय्यर को 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. अब 7 साल के बाद ये खिलाड़ी एक बार फिर ऑक्शन में उतरने वाला है. 
पंत को बनाया गया था कप्तान 
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सीजन 2021 के लिए ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया था. दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अय्यर आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे. अय्यर  (Shreyas Iyer) जब 2021 के दूसरे हाफ में खेलने आए तो उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया, ऐसे में उन्होंने दिल्ली का साथ छोड़ने का फैसला ले लिया. 



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top