Sports

16 साल के करियर में इस भारतीय बॉलर ने नहीं फेंकी एक भी No Ball, नाम जान होंगे हैरान



नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में जितना रोल किसी बल्लेबाज का होता है उतना ही एक गेंदबाज का भी होता है. जहां बल्लेबाज का काम इस खेल में रन बनाने का होता है. वहीं एक बॉलर रनों पर लगाम लगाकर बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश करता है. लेकिन इसी बीच कई बार गेंदबाज से गलतियां भी हो जाती हैं. जैसे कि वो नो बॉल और वाइड फेंक कर बल्लेबाजी टीम को रन लुटा देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसे कई गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी और ये कमाल एक भारतीय गेंदबाज भी कर चुका है. 
इस दिग्गज ने नहीं फेंकी एक भी नो बॉल
जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य कपिल देव (Kapil Dev) के बारे में. कपिल देव ने 1978 से लेकर 1994 के अपने 16 साल के करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. यहां तक की कपिल एक तेज गेंदबाज थे लेकिन फिर भी ना उनके हाथ से कभी गेंद फिसली और ना ही उनका पैर आगे निकला. ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले कपिल भारत के इकलौते गेंदबाज हैं. 

भारत को जिताया वर्ल्ड कप 
भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी अपने करियर में कभी एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मुकाबले खेले. उन्होंने इतने ही मैचों में बल्ले से क्रमश: 5248 और 3783 रन बनाए. वहीं उनके नाम 434 टेस्ट और 253 वनडे विकेट दर्ज हैं. कपिल जैसा ऑलराउंडर आजतक भारत में पैदा नहीं हुआ. हाल ही में कपिल के ऊपर 83 नामक एक मूवी भी बनी थी. 
इन गेंदबाजों के नाम भी है ये रिकॉर्ड
कपिल देव (Kapil Dev) के अलावा दुनिया के 4 और गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लांस गिब्स, ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम, पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान इमरान खान का भी नाम आता है. आज के युग में तो शायद कोई गेंदबाज ऐसा नहीं होगा जिसने नो गेंद ना फेंकी हो.   
 



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top