Health

Jaggery tea benefits in winter know here how to make Jaggery tea brmp | Jaggery tea benefits: सर्दियों में गुड़ की चाय पीएं, कई बीमारियां रहेंगी दूर, ये है बनाने का सरल तरीका



Jaggery tea benefits: आम तौर पर लोग चीनी से बनी चाय ज्यादा पीना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुड़ की चाय चीनी से कहीं ज्यादा आपको फायदा पहुंचाती है. इस खबर में हम आपके लिए गुड़ की चाय के फायदे लेकर आए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपको कभी माइग्रेन या फिर सिरदर्द हो तो गाय के दूध से तैयार गुड़ की चाय पीनी चाहिए. इससे आराम मिलता है.
क्या कहते हैं आयुर्वेद डॉक्टरदेश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि  गुड़ की तासीर गर्म होती है. ये शरीर को गर्माहट देने और इम्यूनिटी बढ़ाने का जरिया माना जाता है. ठंड में गुड़ की चाय पीने से जुकाम और कफ से राहत मिलती है. इसके लिए आप गुड़ की चाय में अदरक, काली मिर्च और तुलसी पत्ता डाल कर पिएं. इससे सेवन से आप कफ और जुकाम की समस्या को दूर कर सकते हैं.
गुड़ में पाए जाने वाले पोषक तत्व (nutrients found in jaggery)गुड़ में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें इसमें (Jaggery) में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए और बी, फास्फोरस, पोटेशियम, जस्ता, सुक्रोज, ग्लूकोज, आयरन, कैल्शियम, मैग्नेशियम और  मिनरल्स व विटामिन शामिल होते हैं, ये सभी एक स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी माने जाते हैं.
गुड़ की चाय कैसे बनाएं (how to make jaggery tea)
सबसे पहले एक पैन में पानी डालें.
जब पानी उबलने लगे तो स्वाद अनुसार थोड़ सा गुड़ मिलाएं.
अब इसमें काली मिर्च, लौंग, इलायची, अदरक और तुलसी का पत्ता मिला सकते हैं.
इस मिश्रण को उतना ही उबालें, जितना आप अपनी रोजाना की चाय को उबालते हैं.
जब इसमें से खुशबू आने लगे तो थोड़ी सी चायपत्ती डाल कर छान लें.
कोशिश करें की इसे बिना दूध के पीएं.
अगर दूध डालना है तो दूध ऊपर से गर्म कर इसमें मिला लें
गुड़ की चाय पीने के जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of drinking jaggery tea)
गुड़ की चाय फैट यानी चर्बी को कम करने में मददगार है. इसको नियमित तौर पर पीने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है.
गुड़ में प्रचुर मात्रा में आयरन होता है और शरीर को आयरन की जरूरत होती है, क्योंकि यह शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है.
गुड़ की चाय के सेवन से आप सर्दी-खांसी की समस्या से राहत पा सकते हैं.
गुड़ की चाय पीने से रक्तचाप भी नियंत्रण में रहता है.
गुड़ की चाय पीने से पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है.
गुड़ की चाय पेट को साफ रखने में बहुत ही फायदेमंद है. इसे चाहे तो आप खाने के बाद इसका एक छोटा टुकड़ा खा सकते है.
गुड़ में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है, इसलिए गुड़ की चाय पीने से हड्डियों को मजबूती मिलती है. 
healthy breakfast tips: प्रोटीन का डबल डोज हैं ये 4 चीजें, नाश्ते में करें सेवन, दूर रहेंगी कई बीमारियां
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Out-of-control truck causes massive pile-up in Jaipur; 14 dead, several injured
Top StoriesNov 3, 2025

जयपुर में नियंत्रण से बाहर होकर चलने वाले ट्रक ने बड़ा दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बनाया, 14 लोगों की मौत, कई घायल

जयपुर में भारी वाहन दुर्घटना में कई लोग घायल, तीन की मौत जयपुर में एक भारी वाहन दुर्घटना…

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

Scroll to Top