नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी (Test Captaincy) छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी है कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए.
कोहली के बाद ये खिलाड़ी बनेगा नया टेस्ट कप्तान!
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक खिलाड़ी ऐसा हैं, जो विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नया टेस्ट कप्तान बनने के लिए फिट बैठता है. जसप्रीत बुमराह ही वह स्टार खिलाड़ी है, जो नए टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह के आक्रामक तेवर देखने को मिले थे. फैंस को जसप्रीत बुमराह का यह अंदाज पसंद आया.
किसे और क्यों मिलनी चाहिए टेस्ट कप्तानी?
रोहित शर्मा अभी 34 साल के हैं. अगर BCCI भविष्य के बारे में सोच रही है तो किसी ऐसे शख्स को टेस्ट कप्तान नहीं बनाना चाहेगी, जिसके करियर के कुछ गिने चुने साल ही बचे हों. ऐसे में 28 साल के जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिल सकती है. विराट कोहली को 27 साल की उम्र में टेस्ट की कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे और टी20 की कमान उन्हें 29 साल की उम्र में मिली थी.
विराट कोहली के पास अपनी कप्तानी एन्जॉय करने का बहुत समय मिला है. BCCI का टारगेट ऐसे में जसप्रीत बुमराह को नए कप्तान के तौर पर तैयार करना होगा. अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो जसप्रीत बुमराह अच्छे विकल्प हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह आईपीएल के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रहे हैं.
Nitin Nabin takes charge; Amit Shah, Nadda welcome new president at party HQ
NEW DELHI: A day after being named as BJP’s new working president, Nitin Nabin took charge of his…

