Uttar Pradesh

Up vidhansabha chunav former sp mla om prakash verma said ram gopal yadav is bjp b team nodelsp



फिरोजाबाद. शिकोहाबाद विधानसभा (Shikohabad Assembly) से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश वर्मा (Om Prakash Verma) ने समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Prof Ram Gopal Yadav) पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्हें बीजेपी (BJP) का बी टीम बता दिया है. उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव और उनके पुत्र अक्षय यादव दोनों ही भाजपा की बी टीम हैं. ओम प्रकाश वर्मा पूर्व समाजवादी पार्टी से विधायक रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाने वाले ओम प्रकाश वर्मा ने ने अभी कुछ दिन पूर्व ही बीजेपी ज्वाइन की है. ओम प्रकाश वर्मा ने फिरोजाबाद में पांचों विधानसभा पर सपा द्वारा कमजोर प्रत्याशी उतारने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में रामगोपाल यादव ही टिकटों पर फैसला लेते हैं और जानबूझकर कई सीटों पर कमजोर प्रत्याशी उतारे जा रहे हैं. रामगोपाल और उनके बेटे दोनों ही भाजपा को बी टीम की तरह फायदा पहुंचा रहे हैं.

पांचों सीटों पर होगी बीजेपी की जीतपूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा ने दावा किया कि फिरोजाबाद विधानसभा की पांचों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी ही चुनाव जीतेंगे. यहां की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी की बुरी तरह से हार होना तय है. इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान होगा और बीजेपी फिर से पहले की तरह ही भारी अंतर से 300 से अधिक सीटें जातेगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. बीजेपी और सपा दोनों ही तरफ से कई नेताओं ने बगावत कर एक दूसरे दलों में शरण ले ली है. इसके बाद यूपी का सियासी माहौल गर्म हो गया है.
(रिपोर्ट: देवेंद्र चौहान)

आपके शहर से (फिरोजाबाद)

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Firozabad News, Former MLA Om Prakash Verma, Ram Gopal Yadav BJP B Team, UP Assembly Elections, UP news



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top