Health

lips care tips how to remove lips dead skin how to make lips beautiful brmp | lips care TIPS: होंठों की डेड स्किन हटा देंगी ये चीजें, खूबसूरत और गुलाबी दिखने लगेंगे आपके lips



lips care tips: सर्दियों में होंठ नरम और मुलायम बने रहे, इसके लिए होंठों की केयर जरूरी है. दरअसल, हम देखते हैं कि सर्दियों के मौसम में स्किन और लिप्स काफी ड्राय हो जाते हैं. इसकी वजह से पूरे शरीर और होंठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है. इस दौरान होंठों पर पपड़ी बनती है, दरारे भी पड़ने लगती हैं. इससे होंठ बेहद खराब नजर आते हैं. अगर आप भी इस समस्या से राहत पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. 
होंठों की डेड स्किन हटाने वाले टिप्स (how to remove lips dead skin)
1. गुलाब जल गुलाब जब होंठों की डेड स्किन को निकालने का एक आसान उपाय है. इससे होंठों की पपड़ी धीरे-धीरे निकलने लगती है, होंठ मुलायम बनते हैं. 
सबसे पहले गुलाब जल और ग्लिसरीन लें.
कॉटन बॉल की मदद से इसे होंठों पर लगाएं.
ऐसा रात को सोते समय कर सकते हैं.
इससे सुबह काफी हद तक डेड स्किन निकल जाएगी. 

2. कॉफी से स्क्रब करेंडेड स्किन को निकालने के लिए होंठों को एक्सफोलिएट करना भी जरूरी होता है. इसके लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
कॉफी त्वचा, होंठों के लिए एक बेहतरीन घरेलू स्क्रबर है.
आधे चम्मच कॉफी पाउडर में मलाई मिलाकर पेस्ट बना लें.
इसे होंठों पर लगाकर रखें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए निकाल दें.
इसके बाद आप होंठों पर लिप बाम लगा दें.
इससे होंठों की डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी.
3. नारियल तेल से होंठों की मालिश करें नारियल का तेल सेहत, त्वचा के साथ ही होंठों के लिए भी लाभकारी होता है। होंठों से डेड स्किन निकालने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
नारियल तेल में समुद्री नमक मिलाएं.
इससे होंठों की हल्के हाथों से मालिश करें.
इस दौरान होंठों पर जमा डेड स्किन निकल जाएगी.
फिर होंठों को साफ करें और लिप बाम लगा लें.
4. खुद को हाइड्रेट रखें शरीर में पानी की कमी होने पर होंठ ड्राय हो जाते हैं. होंठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है. इसलिए डेड स्किन को हटाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें. इसके लिए दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.
Skin Care Tips: ये है नहाने का गलत तरीका, इन गलतियों को करने से खूबसूरती हो जाएगी कम
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Road quality non-negotiable, officers and contractors to be held accountable: Nitin Gadkari
Top StoriesNov 10, 2025

सड़कों की गुणवत्ता किसी भी हाल में चर्चा का विषय नहीं होगी, अधिकारी और ठेकेदार जिम्मेदार होंगे: नितिन गडकरी

बिहार में चुनावों के दौरान, राज्य की विकास के क्षेत्रों जैसे पानी, बिजली, परिवहन और सड़कों में अन्य…

Anta by-election turns into prestige battle for BJP and Congress in Rajasthan
Top StoriesNov 10, 2025

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के लिए गर्व का संघर्ष बन गया है अंता उपचुनाव

राजस्थान में Anta विधानसभा उपचुनाव एक महत्वपूर्ण लड़ाई बन गया है, जिसमें दोनों क्षेत्रीय भाजपा और विपक्षी कांग्रेस…

Defence production touches Rs 1.51 lakh crore; Indian products gaining global respect: Rajnath Singh
Top StoriesNov 10, 2025

रक्षा उत्पादन 1.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, राज्यसभा स्पीकर राजनाथ सिंह ने कहा – भारतीय उत्पादों को वैश्विक सम्मान मिल रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए…

Scroll to Top