Mental Health: जीवन में तरक्की करने और आगे बढ़ने के लिए मानसिक स्वास्थ्य की भी उतनी महत्ता है, जितनी की शारीरिक स्वास्थ्य की है. मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि दौड़ती भागती जिंदगी में लोगों को स्ट्रेस (Stress) होना बिल्कुल आम बात है, लोग खुद के फिजिकल फिटनेस का तो खूब ख्याल रखते हैं लेकिन, मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना भूल जाते हैं. इस कारण उन्हें जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अगर आप मेंटली फिट और खुश रहना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. जो लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे होते हैं उनके मन में बार-बार ये सवाल उठता है कि मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए क्या उपाय अपना सकते हैं. तो चलिए हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं.
मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी टिप्स (Important tips for mental health)
1. दूसरों की मदद जरूर करेंएक्सपर्ट्स ये कहते हैं कि जब हम निस्वार्थ भावना से किसी की मदद करते हैं तो यह हमारे मन को एक अलग ही खुशी देता है. इसलिए जीवन में दूसरों की हमेशा मदद करते रहने का प्रयास करना चाहिए. यह मन में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करता है और तनाव दूर रखता है.
2. हमेशा नया सीखने का प्रयास करेंनया सीखते रहने से दिमाग एक्टिव रहता है और मन को भी खुशी मिलती है. कोई भी अपने मन पसंद चीज के लिए समय निकाल कर उसे जरूर सीखें. यह आपके मन को हेल्दी और एक्टिव रखेगा.
3. एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट फॉलो करेंस्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का वास रहता है. ऐसे में शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है. शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आप हेल्दी डाइट लें, व्यायाम करें और पूरी नींद लें. किसी भी तरह के नशे से दूर रहें.
4. सकारात्मक लोगों के साथ वक्त बिताएंमन को स्वस्थ रखने के लिए ऐसे लोगों के साथ समय बिताएं जो सकारात्मक हों. ऐसे लोग सामाजिक रूप से सक्रिय होते हैं और आपके मन से नेगेटिविटी को दूर कर उसे खुश रखने में मदद करते हैं.
5. मन को शांत रखेंमानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए जीवन और मन को शांत रखना बेहद जरूरी है. शांत रहने से मन की एकाग्रता बढ़ती है और दिमाग तेज होता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Benefits of Makarasana: मकरासन के अभ्यास से ये बीमारियां रहेंगी दूर, जानिए करने का आसान तरीका और सावधानियां
WATCH LIVE TV
Meet to revive tourism as J&K situation is normal
SRINAGAR: To restore confidence among travellers to visit Kashmir again after 26 people were killed in the Pahalgam…

