नई दिल्ली: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ‘फिट’ हैं और अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में वह भारत की कप्तानी करेंगे. वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस हफ्ते होने वाली सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग रोचक होगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में 0-3 से वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है.
बुधवार को वनडे सीरीज के लिए होगा टीम का ऐलान
बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए रोहित टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं. रोहित बुधवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अनिवार्य फिटनेस टेस्ट देंगे और इसके बाद टीम की घोषणा होने की उम्मीद है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले कोलकाता में 16 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए फिट और उपलब्ध हैं.
वापस लौटेंगे रोहित शर्मा
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने तक रोहित के रिहैबिलिटेशन को साढ़े सात हफ्ते से अधिक का समय हो जाएगा.’ सूत्र ने बताया, ‘वह मुंबई में पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं और फिटनेस परीक्षण के लिए उसके बेंगलुरु जाने और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से औपचारिक स्वीकृति लेने की उम्मीद है.’ यह लगभग तय है कि फिलहाल रोहित को ही टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा. बीसीसीआई हालांकि 2022 और 2023 में लगातार दो वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी और काम के बोझ को लेकर अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है.
राहुल को फिलहाल नहीं मिलेगी कप्तानी
माना जा रहा है कि लोकेश राहुल की कप्तान के रूप में पहली सीरीज उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और फिलहाल उन्हें रोहित के मार्गदर्शन में ही रहना होगा जब तक कि उन्हें भविष्य में टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार नहीं माना जाए. राहुल की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में चारों अंतरराष्ट्रीय मुकाबले गंवाए और भारतीय क्रिकेट में फैसले करने वाले लोगों का मानना है कि वह कप्तान के रूप में आगे बढ़कर अगुवाई नहीं कर पाए. माना जा रहा है कि IPL के आगामी सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान के रूप में राहुल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी.
हार्दिक पांड्या की हो सकती है वापसी
हार्दिक पांड्या ने नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है. वह पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन छठे नंबर पर वेंकटेश अय्यर की अनुभवहीनता और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के यह स्वीकार करने से कि हार्दिक की कमी खली, बड़ौदा के इस खिलाड़ी की वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी का रास्ता साफ हो सकता है.
रविंद्र जडेजा भी फिटनेस हासिल करने के करीब
सूत्र ने कहा, ‘आपको याद रखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक को टी20 टीम से बाहर किया गया था और उन्हें फिटनेस के कारण आराम नहीं दिया गया था. चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप में उनके लचर प्रदर्शन के बाद उन्हें संदेश देना चाहते थे, लेकिन वह अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता.’ सूत्र ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं तो वह श्रीलंका के खिलाफ निश्चित तौर पर वापसी करेगा.’ रविंद्र जडेजा भी पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब दिख रहे हैं और उनके वेस्टइंडीज या फिर श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने की उम्मीद है.
इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह के काम के बोझ का प्रबंधन महत्वपूर्ण है और संभावना है कि उन्हें सभी छह मैचों से आराम दिया जा सकता है. बुमराह दक्षिण अफ्रीका में सभी छह मुकाबले खेले थे, जिनमें तीन टेस्ट और 50 ओवर के तीन मैच शामिल थे. उन्होंने इस दौरान सर्वाधिक ओवर (टेस्ट में 104.5 और वनडे में 30) भी किए. खराब फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई थी. आवेश खान और हर्षल पटेल जैसे तेज गेंदबाजों को एक बार फिर टी20 टीम में जगह मिल सकती है.
Congress after court relief for Gandhis in National Herald case
“No case of money laundering, no proceeds of crime and no movement of property; all baseless charges that…

