Uttar Pradesh

Cabinet minister sanjeev balyan attacks on sp says it is a party of criminals and azam khan type people destroying west up nodnc – UP Chunav 2022: संजीव बालियान का बड़ा बयान, कहा



मेरठ. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के दौर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balian) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए कहा है कि सपा के राज में माफियाराज होता है. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम की जनता आजम खान को कभी माफ नहीं करेगी. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मंगलवार को मेरठ में मौजूद थे और यहां एक कार्यक्रम के दौरान सपा को आड़े हाथों लिया.
संजीव बालियान ने कहा कि सपा ने दंगाईयों माफियाओं और भ्रष्टाचारियों को टिकट दिया है. लोकतंत्र में ऐसी लिस्ट देखकर दुख होता है. जनता भी इस बात से दुखी है. सपा ने जिनको टिकट दिया है उनमें से कई महान नेता तो जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं. विपक्ष के तौर पर उनके ऐसे ही कम विधायक आएंगे और उन कम में से ज्यादातर जेल में हैं. ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि जब विधानसभा बैठे तो विपक्ष में कोई दिखाई ही न दे, ज्यादातर जेल में ही हों.

पश्चिमी यूपी की बर्बादी का कारण आजमबालियान ने आजम खान पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम की जनता आजम खान को कभी माफ नहीं करेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 6250 युवाओं पर मुकदमा किया गया था और हम सभी ने आजम की वजह से बहुत बुरे दिन देखे हैं. उन्होंने कहा कि कैराना में गुंडों को संरक्षण सपा दिया करती थी. इसलिए वो जनता को अपने अच्छे काम भी याद दिला रहे हैं और उनके बुरे दिन भी.
समाजवादी पार्टी की तरफ से आजम खान को टिकट देने पर संजीव बालियान ने कहा है कि उनके लिए ये दुख की बात है कि जो पश्चिमी यूपी की बर्बादी का कारण है, कवाल कांड के लिए जिम्मेदार है, उसे सपा ने टिकट दिया है. उन्हें टिकट देकर सपा ने दिखा दिया है कि आजम खान ही सपा के लिए फिर से अघोषित मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव दंगाइयों को दर्जा प्राप्त मंत्री और राज्यसभा सांसद बनाने जैसे लालच देकर इनके सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं.
फर्क सामने हैकेंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि कोई भी ये फर्क समझ सकता है कि 2012 से 2017 तक और 2017 से 2022 तक के कार्यकाल में जनता के लिए किसने क्या किया है. गठबंधन को लेकर बालियान का कहना था कि ये गठबंधन जनता को लूटने के लिए है. ये जनता की भलाई के लिए नहीं है. समाजवादी पार्टी तो गुंडों का गिरोह है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Sanjeev Balyan, UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top