Health

tips to remember before doing exercise otherwise workout will become worthless samp | Exercise करने से पहले जरूर ध्यान रखें ये बात, वरना पसीना बहाना जाएगा बेकार



Exercise Tips: एक्सरसाइज करना शरीर के लिए बहुत जरूरी है. लेकिन, उतना ही जरूरी एक्सरसाइज से पहले ये ध्यान देना है कि आपका लक्ष्य क्या है. क्योंकि, अगर आप फिटनेस गोल (Fitness Goal) के हिसाब से एक्सरसाइज नहीं करेंगे, तो आप कितना भी पसीना बहा लीजिए. लेकिन उसका फायदा नहीं मिलेगा. इसलिए, एक्सरसाइज करने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: ये गलतियां करने से चेहरे पर आ जाएंगी झाइयां, क्रीम लगा-लगाकर हो जाएंगे परेशान
Exercise करने से पहले ध्यान रखें ये बातकुछ लोग वेट लॉस करने के लिए एक्सरसाइज करते हैं, तो कुछ लोग मसल्स बढ़ाने के लिए वर्कआउट करते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं. अपने फिटनेस गोल के हिसाब से इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
1. फिट रहने के लिए ध्यान रखें ये बातअगर आपका फिटनेस गोल सिर्फ फिट रहना है, तो आपको ऐसी एक्सरसाइज को करना चाहिए, जो फिटनेस व स्टैमिना पर केंद्रित हो. ऐसे फिटनेस गोल के लिए आप योगा के साथ बॉडीवेट एक्सरसाइज, दौड़ना, जॉगिंग करना, स्विमिंग, स्ट्रेचिंग पर ध्यान देना चाहिए. इससे आपके शारीरिक अंग स्वस्थ रहेंगे और शारीरिक संतुलन, रक्त प्रवाह और लचीलापन भी बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें: Vitamin C Foods: नींबू, संतरे से ज्यादा इस फल में होता है विटामिन-सी, जानें कैसे पूरी करें विटामिन-सी की कमी

2. वेट लॉस के लिए ध्यान रखें ये बातअगर आपका शारीरिक वजन ज्यादा है और आप वेट लॉस के लिए एक्सरसाइज करते है, तो आपको ऐसा वर्कआउट करना चाहिए. जो ज्यादा कैलोरी बर्न करता हो. इसके लिए आप वेट एक्सरसाइज, कार्डियो, जुंबा या हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग कर सकते हैं. ऐसे वर्कआउट एक साथ ही शरीर के अधिकतर अंगों पर प्रभाव डालते हैं और ज्यादा से ज्यादा कैलोरी बर्न करते हैं. वेट लॉस एक्सरसाइज के साथ कम कैलोरी और पोषण वाली डाइट लेना बहुत जरूरी है.
3. मसल्स बढ़ाने के लिए ध्यान रखें ये बातअगर आप बहुत ज्यादा पतले हैं या फिर अपने शरीर को अधिक मस्कुलर बनाना चाहते हैं. तो आपको स्ट्रेचिंग के साथ हैवी वेट एक्सरसाइज करनी चाहिए. हैवी वेट एक्सरसाइज के साथ स्ट्रेचिंग और योगा जरूर करें, वरना आपका शरीर स्टिफ हो सकता है. जिससे मसल्स क्रैंप आदि की शिकायत रह सकती है. वहीं, एक्सरसाइज के साथ प्रोटीन से भरपूर डाइट जरूर लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top