Sports

Team India coach Rahul Dravid is not happy with Shreyas Iyer performance on South Africa tour KL Rahul | कोच Rahul Dravid की आखों में खटका ये बल्लेबाज! अब कभी नहीं देंगे टीम में फिर से एंट्री!



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया (Team India) इससे पहले टेस्ट सीरीज भी 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. जिसके बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खिलाड़ियों पर भड़क उठे हैं. खासकर द्रविड़ ने एक खिलाड़ी को लेकर तो विशेष तौर पर गुस्सा जाहिर किया है. 
इस खिलाड़ी पर भड़के द्रविड़
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिर करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा है कि खिलाड़ियों को स्थिरता और सुरक्षा मिलेगी लेकिन उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. द्रविड़ उनमें से नहीं है जो खिलाड़ियों का नाम लेकर कुछ कहें लेकिन मिडिल ऑर्डर के कुछ बल्लेबाजों को कई मौके दिए जाने के बाद प्रदर्शन की उम्मीद से उनका आशय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत की ओर था.  
द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, ‘आप चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि टीम की जरूरत क्या है. श्रेयस (Shreyas Iyer) तीनों मैचों में जल्दी आउट हो गया. हमें पता है कि ये सभी अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं और हम हरसंभव उनका साथ देंगे. लेकिन टीम में हर जगह के लिये प्रतिस्पर्धा बहुत है और इन हालात में यह आसान नहीं होता.’
अय्यर से द्रविड़ नहीं खुश
द्रविड़ (Rahul Dravid) के इस बयान से एक बात तो साफ हो गई है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का लगातार मौकों पर फ्लॉप होना उन्हें पसंद नहीं आया है. द्रविड़ के बयान से साफ नजर आ रहा है कि अय्यर को साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अब टीम से ड्रॉप किया जाएगा. टीम में पहले ही हर एक जगह को लेकर काफी मारा मारी है और अय्यर का इतने मौकों पर फ्लॉप होना उन्हें टीम से बाहर करा सकता है. शायद आगामी वेस्टइंडीज सीरीज में ये खिलाड़ी प्लेइंग 11 में ना भी दिखे. 
हर मैच में रहे फ्लॉप 
इस खिलाड़ी को बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद भी हर एक मैच में मौका दिया गया. टीम इंडिया की हार में दूसरे सबसे बड़े विलेन टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रहे. पहले मैच में फ्लॉप रहने वाले अय्यर दूसरे मैच में भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी ये बल्लेबाज सिर्फ 26 ही रन बना पाया. अगर शुरु से ही श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाता तो शायद सीरीज का रिजल्ट कुछ और हो सकता था. उनकी वजह से एकदम फिर बल्लेबाजी लाइन अप वीक दिखा. जहां अय्यर अच्छा प्रदर्शन करके टीम के लिए इस मैच को समाप्त कर सकते थे, लेकिन वो हर मौके पर नाकामयाब ही रहे.   
 
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय

नोएडा: नोएडा और गुरुग्राम में फ्लैट खरीदना आज के वक्त में हर किसी के लिए बड़ा सपना होता…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

Scroll to Top