Last Updated:January 31, 2026, 20:01 ISTअंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरीके से विभिन्न प्रकार की चीज हो रही है. उसका सीधा असर अब सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. सर्राफा व्यापारियों के अनुसार सोने और चांदी के रेट में जिस तरीके से गिरावट दर्ज हुई है. उसकी उम्मीद सर्राफा व्यापारियों को भी नहीं थी.ख़बरें फटाफटमेरठ. वर्तमान समय में जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समीकरण बन रहे हैं. उसका सीधा असर सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिन के अगर बात करें तो चांदी में रिकॉर्ड दर्ज गिरावट दर्ज हुई है. ऐसे में सर्राफा व्यापारियों में भी अब हलचल मची हुई है. साथ ही, आम जनमानस में भी कंफ्यूजन है. इन्हीं बातों को देखते हुए लोकल 18 की टीम मेरठ के सर्राफा व्यापारियों से खास बातचीत की गई.
जल्दबाजी में ना ले किसी भी प्रकार का निर्णय लोकल 18 की टीम से खास बातचीत करते हुए सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह से वर्तमान समय में चांदी में रिकॉर्ड कमी दर्ज हुई है. उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं लगाई थी. उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर जिस तरीके से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डॉलर को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रकार के निर्णय ले रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर चीन की ओर से भी एक अलग ही व्यापार का रुख अपनाया है. उसका सीधा असर सोने में चांदी पर देखने को मिल रहा है. इसलिए सोने व चांदी की खरीदारी करते समय जल्दबाजी नहीं. बल्कि सोच समझकर ही निर्णय ले. क्योंकि अभी हालातो में और भी ज्यादा बदलाव होगा.
आम लोगों के लिए खरीदारी का अच्छा ऑप्शन विद्या ज्वेलर्स के ओनर शिवम बताते हैं कि जिस तरह से चांदी में एक लाख रुपए व सोने में लगभग 28 हजार रुपए की गिरावट दर्ज हुई है. वह अपने आप में काफी ऐतिहासिक है. क्योंकि पिछले कई सालों की बात करें तो सोने व चांदी की रेट में जरूर उतार, चढ़ाव देखने को मिला था. लेकिन सोने व चांदी में इतनी बड़ी गिरावट नहीं हुई है. ऐसे में जो भी लोग वैवाहिक कार्यक्रम सहित अन्य तरीके से खरीदारी करने की सोच रहे हैं. ऐसे सभी ग्राहकों के लिए यह अवसर काफी अच्छा है. क्योंकि भविष्य को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. सोने और चांदी की रेट में बड़ी वृद्धि भी हो सकती है.
इस तरह हुई गिरावटव्यापारी अमित के अनुसार 29 जनवरी 2026 को जहां सोना मेरठ में एक लाख 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक्री किया जा रहा था. वहीं चांदी 4 लाख चार हजार रुपए प्रति किलो बिक्री से बिक्री थी. लेकिन, 30 जनवरी को जो रेट जारी हुए थे. उसमें देर शाम तक जहां सोना 166000 प्रति 10 ग्राम की कीमत पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत 304000 रुपए दर्ज हुई है. ऐसे में अब सोमवार को लेकर हर किसी की उम्मीद बनी हुई है कि आखिर जब बाजार खुलेंगे तो सोने और चांदी की कीमत किस तरफ जाती है.बताते चलें की गिरावट के बीच अब ग्राहक में भी कंफ्यूजन देखने को मिल रहा है कि आखिर खरीदारी करें या नहीं.About the AuthorMadhuri Chaudharyपिछले 4 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और फिलहाल News18 में कार्यरत हूं. इससे पहले एक MNC में भी काम कर चुकी हूं. यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की बीट कवर करती हूं. खबरों के साथ-साथ मुझे…और पढ़ेंLocation :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :January 31, 2026, 19:33 ISThomeuttar-pradeshमेरठ सर्राफा बाजार में भूचाल! सोना-चांदी के दाम लुढ़के, खरीददार असमंजस में

