Uttar Pradesh

लग्जरी होटल, स्मार्ट पार्किंग, फ्री वाईफाई…मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, एयरपोर्ट की तरह आएगा नजर

मेरठ: मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन की सूरत पूरी तरह बदलने जा रही है. 110 साल पुरानी ब्रिटिशकालीन इमारत अब इतिहास बनने वाली है और उसकी जगह 473 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय, बहुमंजिला और अत्याधुनिक स्टेशन भवन तैयार किया जाएगा. शॉपिंग कॉम्पलेक्स, लग्जरी होटल, स्मार्ट पार्किंग, फ्री वाई-फाई और हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरों से लैस यह स्टेशन यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अनुभव देगा.

दरअसल, अमृत भारत रेलवे योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाना है. इसी कड़ी में मेरठ सिटी स्टेशन को भी शामिल किया गया है. फरवरी 2024 में स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास किया गया था और अब चयनित कंपनी ने मेरठ में डेरा डालते हुए निर्माण की औपचारिक शुरुआत कर दी है.

नई इमारत केवल आधुनिक सुविधाओं का केंद्र नहीं होगी, बल्कि इसमें 1857 की क्रांति की झलक भी देखने को मिलेगी, जिससे स्टेशन को एक अलग सांस्कृतिक पहचान मिलेगी. स्टेशन का स्वरूप किसी बड़े मॉल से कम नहीं होगा. यहां वातानुकूलित वेटिंग रूम, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, चौड़े प्रवेश और निकास द्वार, लिफ्ट, एस्केलेटर और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी. शॉपिंग कॉम्पलेक्स और ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ कियोस्क यात्रियों को खरीदारी का नया अनुभव देंगे.

निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए वाहन पार्किंग क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन के अनुसार अगले महीने से पुरानी इमारत को ध्वस्त करने का कार्य शुरू होगा. इस दौरान वर्तमान टिकट खिड़कियों को पार्सल घर की ओर स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

तकनीक के स्तर पर भी स्टेशन पूरी तरह हाईटेक होगा. एयरपोर्ट की तर्ज पर बड़े एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, मजबूत पब्लिक एड्रेस सिस्टम और फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर में हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, वहीं यात्रियों के लिए आरओ आधारित शुद्ध पेयजल व्यवस्था भी की जाएगी.

सांसद अरुण गोविल ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत मेरठ सिटी स्टेशन को हरिद्वार कुंभ से पहले वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. कुंभ के दौरान तक बड़ा हिस्सा पूरा होने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में मेरठ सिटी स्टेशन न केवल यात्रा का केंद्र होगा, बल्कि शहर की नई पहचान भी बनेगा.

Source link

You Missed

Scroll to Top