Uttar Pradesh

कानपुरवासियों को जाम की समस्या से मिलेगी राहत, एलीवेटेड रेलवे ट्रैक का सर्वे पूरा, 144 को मिलेगा मुआवजा

Last Updated:January 30, 2026, 12:29 ISTKanpur Hindi News: एलीवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना पर करीब 1115 करोड़ रुपये का बजट खर्च होने का अनुमान है. वहीं भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 36 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में वितरित किए जाएंगे. परियोजना के तहत मंधना से अनवरगंज के बीच एलीवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. जिससे शहर के भीतर पड़ने वाले करीब 18 रेलवे समपार क्रॉसिंग से लोगों को निजात मिलेगी.कानपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रस्तावित मंधना–अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना ने एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. 15.51 किलोमीटर लंबे इस एलीवेटेड ट्रैक का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है और अब भूमि अधिग्रहण व मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है. इस परियोजना के तहत कुल 144 भू-स्वामियों को मुआवजा दिया जाएगा. जिसके लिए सूची तैयार कर रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), जिला प्रशासन और रेलवे के इंजीनियरों की संयुक्त टीम ने सर्वे का कार्य पूरा किया. सर्वे के आधार पर प्रभावित भूमि स्वामियों की पहचान गाटा संख्या के अनुसार की गई है. अधिकारियों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर सर्वे को पूरा किया गया है, ताकि आगे की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो. परियोजना के लिए करीब 22,306 वर्गमीटर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.

करीब 1115 करोड़ रुपये का बजटएलीवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना पर करीब 1115 करोड़ रुपये का बजट खर्च होने का अनुमान है. वहीं भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 36 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में वितरित किए जाएंगे. परियोजना के तहत मंधना से अनवरगंज के बीच एलीवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. जिससे शहर के भीतर पड़ने वाले करीब 18 रेलवे समपार क्रॉसिंग से लोगों को निजात मिलेगी. इससे बार-बार लगने वाले जाम की समस्या काफी हद तक खत्म होगी और करीब 50 लाख की आबादी को सीधा लाभ पहुंचेगा.

मुआवजा वितरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगीपरियोजना के निर्माण के दौरान कुछ संरचनाओं को हटाने का भी निर्णय लिया गया है. इसके तहत मेडिकल कॉलेज पुल को तोड़ने की योजना बनाई गई है, ताकि ट्रैक निर्माण में कोई बाधा न आए. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अनुप कुमार मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्री और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. सभी विभाग आपसी समन्वय से काम कर रहे हैं, ताकि निर्धारित समय पर ट्रैक निर्माण कार्य शुरू किया जा सके.

आवागमन तेज और सुरक्षित हो जाएगाअधिकारियों का कहना है कि एलीवेटेड रेलवे ट्रैक बनने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि शहर के विकास को भी नई गति मिलेगी. परियोजना पूरी होने के बाद मंधना से जरीब चौकी तक आवागमन तेज और सुरक्षित हो जाएगा. जिससे कानपुरवासियों को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से राहत मिलेगी.About the AuthorManish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ेंLocation :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 30, 2026, 12:29 ISThomeuttar-pradeshकानपुरवासियों को जाम की समस्या से मिलेगी राहत, एलीवेटेड रेलवे ट्रैक सर्वे पूरा

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

लग्जरी होटल, स्मार्ट पार्किंग, फ्री वाईफाई…मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, एयरपोर्ट की तरह आएगा नजर

मेरठ: मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन की सूरत पूरी तरह बदलने जा रही है. 110 साल पुरानी ब्रिटिशकालीन इमारत…

Scroll to Top