Uttar Pradesh

यूपी बार काउंसिल चुनाव आज से शुरू, 4 दिन चलेगी चुनावी जंग, 33 हजार अधिवक्ता तय करेंगे 25 की तकदीर

Last Updated:January 30, 2026, 10:28 ISTUP Bar Council Election News: बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में चौथे तथा आखिरी चरण का मतदान प्रयागराज में चार दिनों तक चलेगा. पहले यह दो दिन होने वाला था. अब 30 जनवरी से लेकर दो फरवरी 2026 तक वोट डाले जाएंगे. लगभग 33 हजार वैध मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.यूपी बार काउंसिल चुनाव.प्रयागराज: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव में आज यानी 30 जनवरी से चौथे चरण का मतदान शुरू होगा. चौथे चरण के मतदान के क्रम में प्रयागराज में अब चार दिन (30 व 31 जनवरी और एक व दो फरवरी) वोट डाले जाएंगे. यहां लगभग 33 हजार मतदाता अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सचिव रामकिशोर शुक्ल ने बताया कि प्रयागराज में मतदान के दिनों को गुरुवार को हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में बढ़ाया गया है.

सचिव रामकिशोर शुक्ल ने बताया कि मतदान के लिए वकीलों सीओपी आइडेंटिटी कार्ड या प्रमाण पत्र या परिचय पत्र या अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है. मतदान स्थल में उन्हीं वकीलों को प्रवेश की अनुमति होगी, जिनका नाम मतदाता सूची में होगा. वोटरों की सुविधा के लिए दो लेन बनाए गए हैं. 1961 से 2014 तक रजिस्टर्ड अधिवक्ता लेन नंबर एक और 2015 से 2025 तक पंजीकृत अधिवक्ता लेन नंबर दो से मतदान के लिए प्रवेश करेंगे.

25 सदस्य पदों के लिए 333 प्रत्याशी मैदान में
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश चुनाव के अंतिम चरण में कुल 18 जिलों में मतदान संपन्न किया जाएगा. इस बार 25 सदस्य पदों के लिए 333 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रयागराज में पहले दिन महर्षि दयानंद मार्ग (थार्नहिल रोड) स्थित काउंसिल परिसर में प्रातःकाल नौ बजे से वोट डाले जाएंगे. इसके बाद अगले तीन दिनों तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

काउंसिल कार्यालय परिसर में मतदान स्थल से 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रत्याशी का बैनर, पोस्टर प्रतिबंधित कर दिया गया है. किसी मतदाता को मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट जिससे फोटो खींची जा सके तथा अस्त्र-शस्त्र को लेकर मतदान स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मतदान करने वाले मतदाताओं अपने साथ सीओपी प्रमाण पत्र/परिचय पत्र या अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र/परिचय पत्र लाना अनिवार्य है. केवल उन्हीं मतदाताओं को प्रवेश की अनुमति होगी. जिनका नाम मतदाता सूची में होगा.About the Authorकाव्‍या मिश्राKavya Mishra is working with News18 Hindi as a Senior Sub Editor in the regional section (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Haryana and Himachal Pradesh). Active in Journalism for more than 7 years. She started her j…और पढ़ेंLocation :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :January 30, 2026, 10:28 ISThomeuttar-pradeshयूपी बार काउंसिल चुनाव आज से शुरू, 33 हजार अधिवक्ता तय करेंगे 25 की तकदीर

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

UP Politics: 2027 में किसे मिलेगा टिकट, किसका पत्ता होगा साफ, बीजेपी करवाएगी अपने विधायकों का दूसरा सर्वे, जानिए क्या है पूरी रणनीति

Last Updated:January 30, 2026, 11:17 ISTUP Politics: 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने…

Scroll to Top