Uttar Pradesh

UP News Live: बीएचयू में हॉस्टल सील, कानपुर में फर्जी DM गिरफ्तार, पढ़ें 30 जनवरी की बड़ी खबरें

Last Updated:January 30, 2026, 08:19 ISTUP Breaking News Today Live: उत्तर प्रदेश में आज हलचल तेज है. वाराणसी के बीएचयू (BHU) में छात्रों के बीच हुए बवाल के बाद प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेते हुए कई हॉस्टल कमरों को सील कर दिया है. वहीं, कानपुर में एक ‘मुन्नाभाई’ की गिरफ्तारी हुई है जो खुद को DM बताकर लड़कियों से ठगी करता था. आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने कानून व्यवस्था की मुस्तैदी दिखाई है, तो बिजनौर में संदिग्ध शराब ने कहर बरपाया है. पढ़ें यूपी की पल-पल की अपडेट्स.वाराणसी: BHU में भारी पुलिस बल तैनात, 11 कमरे सीलकाशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में बिरला और रुइया छात्रावास के छात्रों के बीच हुए हिंसक बवाल के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन एक्शन मोड में है. देर शाम पुलिस के साथ मिलकर हॉस्टलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान अवैध रूप से कब्जाए गए 11 कमरों को सील कर दिया गया है. बवाल में शामिल आरोपी छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन पर पुलिस जल्द मुकदमा दर्ज कर सकती है. फिलहाल कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है.

कानपुर: इंस्टाग्राम पर ‘DM’ बन युवती को ठगा, पुलिस ने दबोचाकानपुर के कल्याणपुर इलाके में एक जालसाज को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को पहले SDM और फिर जिलाधिकारी (DM) बताकर ठगी करता था. आरोपी की युवती से मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. उसने खुद को प्रभावशाली अधिकारी बताकर और फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर दिखाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया. युवती से अलग-अलग बहानों से लाखों रुपये ऐंठने के बाद जब असलियत सामने आई, तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया. आरोपी से पूछताछ और बरामदगी जारी है.

अयोध्या: 51 मुकदमों वाले हिस्ट्रीशीटर के पक्ष में ‘महापंचायत’ की साजिशराम नगरी अयोध्या में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हिस्ट्रीशीटर अपराधी दिलीप वर्मा उर्फ डीके अपने पक्ष में महापंचायत करवा रहा है. आरोपी पर हत्या, लूट और डकैती के 51 संगीन मामले दर्ज हैं. आरोप है कि अपराधी अपनी काली कमाई का इस्तेमाल संगठनों को आगे कर खुद पर दर्ज मुकदमों को खत्म करवाने के लिए कर रहा है. प्रशासन इस मामले पर नजर बनाए हुए है.

आगरा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश विष्णु पंडित घायलआगरा पुलिस और अपराधियों के बीच एत्मादपुर क्षेत्र के मदिरा अंडरपास के पास सीधी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान राज चौहान हत्याकांड में फरार चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश विष्णु पंडित के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने मौके से विष्णु और उसके साथी शिवांश शर्मा को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिजनौर: शराब पार्टी बनी मातम, एक की मौत और 3 की हालत गंभीरथाना नजीबाबाद क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान एक युवक की जान चली गई, जबकि उसके तीन दोस्तों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. शुरुआती जांच में जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें मामले की तहकीकात कर रही हैं. तीनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 30, 2026, 07:47 ISThomeuttar-pradeshLive: बीएचयू में हॉस्टल सील, कानपुर में फर्जी DM गिरफ्तार, पढ़ें बड़ी खबरें

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

UP Politics: 2027 में किसे मिलेगा टिकट, किसका पत्ता होगा साफ, बीजेपी करवाएगी अपने विधायकों का दूसरा सर्वे, जानिए क्या है पूरी रणनीति

Last Updated:January 30, 2026, 11:17 ISTUP Politics: 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने…

Scroll to Top