Last Updated:January 29, 2026, 20:50 ISTफिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में महिलाओं की शॉपिंग का नया तरीका सामने आया है. अब आपको अलग-अलग दुकानें खोजने या ड्रेस के साथ मैचिंग चूड़ियां मिलती हैं या नहीं, इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं. यहां की दुकानों पर मिनटों में आपकी ड्रेस के लिए परफेक्ट मैचिंग कंगन सेट तैयार कर दिए जाते हैं, जो देखने में खूबसूरत और बजट में भी फिट बैठते हैं.ख़बरें फटाफटफिरोजाबाद. फिरोजाबाद की चूड़ियों की खनक हर महिला की कलाई को सजाती है. शादी‑पार्टी और त्योहारों में कांच से बनी इन चूड़ियों का चलन खासा है. चूड़ी मार्केट में हर डिजाइन और प्रकार की चूड़ियां आसानी से मिलती हैं, लेकिन कई बार महिलाओं को अपनी ड्रेस के अनुसार सही मैचिंग वाली चूड़ियां ढूंढने में दिक्कत होती है. वहीं, महिलाएं बाजार से अलग‑अलग चूड़ियां तो खरीद कर लाती हैं, लेकिन उनका सही मेल करना मुश्किल होता है. फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में यह समस्या मिनटों में हल हो जाती है. यहां महिलाएं अपनी ड्रेस के हिसाब से मैचिंग चूड़ियां खरीद कर तुरंत पहन सकती हैं. इन मैचिंग चूड़ी‑कंगन सेट की कीमत भी बेहद किफायती रहती है.
हर ड्रेस की मैचिंग के मिलते हैं चूड़ी कंगन सेटफिरोजाबाद की गली बोहरान में चूड़ियों की दुकानों पर हर डिजाइन और साइज की चूड़ियां आसानी से मिल जाती हैं. चूड़ी व्यापारी आसिफ ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यहां महिलाओं की ड्रेस के हिसाब से मैचिंग चूड़ियां और कंगन सेट तैयार किए जाते हैं. कई बार महिलाएं अलग‑अलग चूड़ियां खरीदकर ले जाती हैं, लेकिन सही मैचिंग न होने की वजह से परेशान हो जाती हैं. आसिफ कहते हैं, “हमारे यहां किसी भी ड्रेस की मैचिंग की चूड़ियां आसानी से मिल जाती हैं. शादी‑पार्टी के लिए वेलवेट की चूड़ियों के साथ मेटल के कंगन सेट भी तैयार किए जाते हैं, जिनका लुक बेहद आकर्षक होता है.” महिलाएं यहां जाकर अपने ड्रेस के हिसाब से चूड़ी‑कंगन सेट खरीद सकती हैं. दुकान पर सिर्फ 5 मिनट में यह सेट तैयार कर दिया जाता है, जो देखने में खूबसूरत और स्टाइलिश होता है.
500 रुपए प्रति सेट रहती है कीमतचूड़ी व्यापारी ने बताया कि उनकी दुकान पर हर साइज के कंगन सेट उपलब्ध हैं. यहां दो-दो से लेकर दो आठ तक के कंगन सेट मिलते हैं. उन्होंने बताया कि इन कंगन सेट की कीमत 500 रुपए से शुरू होती है, और महिलाएं अपनी पसंद और बजट के अनुसार अलग-अलग रेट के कंगन सेट तैयार करवा सकती हैं. उनकी दुकान पर कंगन सेट खरीदने के लिए दूर-दूर से ग्राहक आते हैं.
About the AuthorMadhuri Chaudharyपिछले 4 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और फिलहाल News18 में कार्यरत हूं. इससे पहले एक MNC में भी काम कर चुकी हूं. यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की बीट कवर करती हूं. खबरों के साथ-साथ मुझे…और पढ़ेंLocation :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :January 29, 2026, 20:50 ISThomeuttar-pradesh500 से शुरू, आपकी ड्रेस के लिए परफेक्ट कंगन सेट मिनटों में, जानिए जगह

