Last Updated:January 29, 2026, 20:55 ISTसपा मुखिया अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है. इसका जिक्र भी खुद प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके किया है. प्रतीक यादव ने ही इस पूरे विवाद को जगजाहिर किया था, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके. प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव पर कई गंभीर आरोप लगाएं.प्रतीक यादव ने नया इंस्टाग्राम पोस्ट किया.लखनऊः सपा मुखिया अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है. इसका जिक्र भी खुद प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके किया है. प्रतीक यादव ने ही इस पूरे विवाद को जगजाहिर किया था, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके. प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव पर कई गंभीर आरोप लगाएं. लेकिन अपर्णा यादव चुप रहीं. इस पूरे विवाद के दौरान अपर्णा यादव ने ना ही एक शब्द मीडिया से कहा और ना ही कुछ पोस्ट किया. इस बीच अपर्णा यादव लोगों से मिलजुल भी रही थीं. यहां तक की वह हरिद्वार भी गईं थीं, वहां भी मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की थी. लेकिन वह चुप रहीं. उन्होंने एक शब्द भी प्रतीक यादव के बारे में कुछ नहीं बोला. हालांकि अब दोनों के बीच सब ठीक है. दोनों ने की एक साथ की तस्वीर भी लोगों के सामने आई है, जिसमें अपर्णा यादव मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.
प्रतीक-अपर्णा के विवाद पर क्या बोली थीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्षबता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अपर्णा बिष्ट यादव के खिलाफ लगाए गए उनके पति प्रतीक यादव के आरोपों को दोनों का व्यक्तिगत मामला बताते हुए कहा था कि अपर्णा अपने फैसले खुद लेने में सक्षम हैं. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने आरोप लगाया था कि अपर्णा ने उनके पारिवारिक संबंधों को तहस-नहस कर दिया है और वह जल्द से जल्द उनसे तलाक लेंगे. इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने पत्रकारों से कहा था कि, “इस पर प्रतिक्रिया देने का कोई मतलब नहीं है. यह उनका पारिवारिक मामला है. उनसे बात करना उचित होगा, वे ही सही जवाब दे सकते हैं.” यह पूछे जाने पर क्या अपर्णा ने इस मुद्दे पर उनसे संपर्क किया, तो चौहान ने कहा, “वह अपने परिवार की स्थिति समझती हैं और खुद राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं. वह निर्णय लेने में सक्षम हैं. मुझे नहीं लगता कि वह मुझसे संपर्क करेंगी.”
प्रतीक यादव ने फिर किया पोस्ट.
क्या थे प्रतीक यादव के आरोप?समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव ने हाल ही में अपनी पत्नी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अपर्णा बिष्ट यादव पर पारिवारिक संबंधों को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह जल्द ही उनसे तलाक लेंगे. प्रतीक यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस स्वार्थी महिला से जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहा हूं. इसने मेरे पारिवारिक संबंधों को बर्बाद कर दिया है. वह सिर्फ नाम और दबदबा बनाना चाहती है. इस समय मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है और उसे कोई परवाह नहीं है. उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है. मैंने कभी ऐसी बुरी आत्मा नहीं देखी और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने उससे शादी की.’
प्रतीक-अपर्णा के बीच ऑल इज वेलबुधवार को प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपर्णा यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि हमारे बीच अब सबकुछ ठीक है. हमने एक भयानक विवाद सुलझा लिया है. इसके अलावा प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि हमारे बीच सबकुछ सही हो गया है और अगर किसी को बुरा लगे तो वह भाड़ में जाए.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :January 29, 2026, 20:55 ISThomeuttar-pradeshअपर्णा की चुप्पी ने साध लिया, प्रतीक बोलते रहे, पर वह रहीं मौन, इनसाइड स्टोरी

