Last Updated:January 29, 2026, 19:52 ISTउत्तर प्रदेश के वाराणसी के बीएचयू कैंपस में उस वक्त बवाल शुरू हो गया, जब दो अलग-अलग हॉस्टल के छात्र आमने-सामने हो गए. यह बवाल तब शुरू हुआ, जब 4 डिबार छात्रों ने रुइया छात्रावास के एक छात्र को पीट दिया. इसके बाद विरोध में रुइया छात्रावास के छात्र लामबंद होकर लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए. वहीं सामने से बिरला छात्रावास के छात्र भी एकत्रित हो गए और पथराव करने लगे.बीएचयू कैंपस में हो गया बवाल.वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बीएचयू कैंपस में उस वक्त बवाल शुरू हो गया, जब दो अलग-अलग हॉस्टल के छात्र आमने-सामने हो गए. यह बवाल तब शुरू हुआ, जब 4 डिबार छात्रों ने रुइया छात्रावास के एक छात्र को पीट दिया. इसके बाद विरोध में रुइया छात्रावास के छात्र लामबंद होकर लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए. वहीं सामने से बिरला छात्रावास के छात्र भी एकत्रित हो गए और पथराव करने लगे. मारपीट की सूचना मिलने के बाद कैंपस में पीएस सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :January 29, 2026, 19:51 ISThomeuttar-pradeshBHU में हो गया बवाल, तैनात हो गई RAF और PAC, बिरला हॉस्टल के 11 कमरे हुए सील

