UP News and Updates in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…
अयोध्या पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, शिक्षकों को कैशलेस इलाज का ऐलान
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या पहुंचे, जहां पुलिस लाइन हेलीपैड पर उनका भव्य स्वागत किया गया. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने रामलला की जन्मभूमि, भगवान श्रीराम, हनुमान जी और सरयू मैया को प्रणाम किया और कहा कि चारों ओर “जय जय श्रीराम” का वातावरण है. यूजीसी मामले पर उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत का हर फैसला स्वीकार्य और खुशी की बात है, जैसे राम मंदिर का फैसला था. शंकराचार्य मामले पर बोले कि यह विषय बीत चुका है और उनके चरणों में प्रणाम करना हर राम भक्त का कर्तव्य है. भदरसा रेप मामले में सपा नेता के बरी होने पर उन्होंने कहा कि आरोपी कानूनी प्रक्रिया से बचा होगा. जिला जेल से फरार आरोपियों को पुलिस पकड़ेगी. बुलडोजर कार्रवाई अवैध स्थानों पर हुई है. अयोध्या की धरती से उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि यूपी सरकार 15 लाख से अधिक शिक्षकों, अनुदेशकों और रसोइयों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देगी. इस ऐतिहासिक फैसले से शिक्षक परिवार में खुशी की लहर है.
सुल्तानपुर: हाईकोर्ट की सख्ती, आदेश की अवहेलना पर एसपी को अवमानना नोटिस
सुल्तानपुर से जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. न्यायमूर्ति मनीष कुमार की पीठ ने अदालत के आदेश की अवहेलना को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक को अवमानना का नोटिस जारी किया है. मामला कूरेभार थाने से संबंधित है, जिसमें 19 अगस्त 2025 को दिए गए फैसले का पालन नहीं किया गया. अदालत ने इसे जानबूझकर की गई अनदेखी माना है. हाईकोर्ट ने एसपी से स्पष्टीकरण मांगते हुए सात कार्य दिवसों के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई 9 मार्च 2026 को होगी, साथ ही कार्यालय से सेवा रिपोर्ट भी तलब की गई है.
पिंकी माली का शव अंतिम सफर पर, रोते बिलखते हुए माता पिता दे रहे विदाई
विमान हादसे में जौनपुर के पिंकी माली का परिजनों द्वारा दाह-संस्कार किया जा रहा है. परिजनों ने नम आंखों से पिंकी माली अंतिम विदाई दी. जौनपुर से लेकर महाराष्ट्र तक शोक की लहर है. केराकत थाना क्षेत्र के भैंसा गांव की निवासी हैं पिंकी माली. लम्बे समय से मृतका पिंकी अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहती थी. मृतका पिंकी की चार साल पहले हुई थी शादी. विमान हादसे में अजित पवार ही नहीं जौनपुर की पिंकी ने भी गंवाई अपनी जान.
इस्तीफे के बाद पहली बार एटा पहुंचे पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री
बरेली में मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देकर सुर्खियों में आए पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री इस्तीफे के बाद पहली बार एटा पहुंचे. शहीद पार्क में स्वर्ण समाज द्वारा उनका सम्मान किया गया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका फैसला व्यक्तिगत नहीं बल्कि सिद्धांतों से जुड़ा है और उन्हें फर्जी मामलों में फंसाने की कोशिश हो रही है. यूजीसी विरोध और शंकराचार्य के शिष्य के कथित अपमान प्रकरण पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी. उनके बयानों के बाद राजनीतिक व सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है. एटा आगमन पर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा.
डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार पर कार्रवाई की तलवार
डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. सीएमओ कार्यालय द्वारा उन्हें दो बार नोटिस जारी किया गया था. दिव्यांग बोर्ड की ओर से भी दो तिथियां दी गईं, लेकिन प्रशांत कुमार निर्धारित तारीखों पर बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद दिव्यांग बोर्ड ने आखिरी नोटिस जारी कर जल्द से जल्द पक्ष रखने का निर्देश दिया है. प्रशांत कुमार का 40 प्रतिशत दिव्यांग प्रमाणपत्र वर्ष 2009 का बताया जा रहा है, जिसे उनके भाई विश्वजीत सिंह ने फर्जी करार दिया. जांच के डर से उनके भागने की चर्चा है. मऊ सीएमओ ने बोर्ड से निर्देश मांगा है.
24 साल की लड़की की अगवा कर हत्या की कोशिश
प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली के पूरे मितन प्राथमिक विद्यालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 24 साल की लड़की घर से कहकर निकली थी कि बाजार जा रही है, लेकिन फिर वो वापस नहीं आई. अब वो प्राथमिक विद्यालय में तड़पती हुई मिली हैं. उसकी हालत काफी नाजुक है. कहा जा रहा है कि शायद लड़की की अगवा के बाद हत्या की कोशिश की गई है. परिजनों ने संग्रामगढ़ थाने में दर्ज कराया था गुमशुदगी का मुकदमा.
अनुज चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश को कोर्ट में चुनौती
संभल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. संभल हिंसा के आलम केस में संभल के तत्कालीन Cjm विभांशु सुधीर ने अनुज चौधरी समेत 22 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था. इसी आदेश के बाद अनुज चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया था. मगर, अब इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.
आज अयोध्या आएंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्यडिप्टी सीएम केशव मौर्य आज 12.50 पर अयोध्या पहुंचेंगे. पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. फिर एक बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. भाजपा पदाधिकारी से करेंगे मुलाकात, विकास परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण. निरीक्षण के बाद कारसेवक पुरम जाएंगे और वहां संतों से करेंगे मुलाकात.
अब कभी नहीं बोल पाएगा विपिन, पत्नी ने काटी थी जीभ
गाजियाबाद: मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी में पत्नी द्वारा जीभ काटे जाने के मामले में अपडेट सामने आया है. पीड़ित विपिन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन डॉक्टर उसकी कटी हुई जीभ जोड़ने में असफल रहे. अब विपिन जिंदगी भर बोल नहीं पाएगा.परिजनों के मुताबिक विपिन सदमे में है और किसी से मिलने तक को तैयार नहीं है. परिवार ने कोर्ट में सबूत के तौर पर कटी हुई जीभ को फ्रीज में सुरक्षित रखा है.
संभल में पुलिस महकमे में बड़ी संख्या में तबादले
संभल में पुलिस महकमे में बंपर तबादले किए गए हैं. 36 सब इंस्पेक्टर,1 इंस्पेक्टर और 22 पुलिस चौकी प्रभारी बदले गए. कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपी ने तबादले किए हैं.
बुलडोजर पलटकर दबने से एक की मौत
कुशीनगर के तमकुहीराज थाने के रजवटिया के पास कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के स्वागत में खड़ा बुलडोजर पलटने का मामला सामने आया है. बुलडोजर के नीचे दबे युवक रवि निषाद की मौत हो गई. बता दें, बीते दिन हुआ था हादसा. संवैधानिक अधिकार यात्रा के लेकर कुशीनगर पहुंचे थे संजय निषाद. वहीं उनके स्वागत में बुलडोजर खड़ा था, जो पलट गया था. कई कार्यकर्ता बुलडोजर के नीचे दब गए थे.
आगरा में लूट के दो अभियुक्तों से मुठभेड़
यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है. बुधवार देर शाम आगरा के यमुनानगर जोन में पुलिस की लूट के दो अभियुक्तों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने दो शातिर बदमाशों पप्पू सोनकर और रजनीश सोनकर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्त के पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेरठ में नशे में पेड़ पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा कियामेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर के रहने वाले शख्स ने नशे में पेड़ पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जब लोगों ने शख्स को पेड़ पर चढ़ता देखा तो भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को उतारना चाहा. मगर, वो उतरने को राजी नहीं हुआ. इस पर क्रेन मंगवाई गई और फिर युवक को नीचे उतारा.
राज चौहान की हत्या करने वालों से हुई मुठभेड़राज चौहान की हत्या के बाद आगरा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन. हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की हुई मुठभेड़. हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरबाज खान उर्फ मंसूरी की मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गई. दो अन्य आरोपी आशु और मोहित के पैर में भी गोली लगी. वहीं, दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए. CP दीपक कुमार के निर्देश पर डीसीपी सिटी अली अब्बास ने खुलासे के लिए बनाई थी 9 टीमें. तीनों आरोपियों पर पुलिस ने रखा था 25-25 हजार का इनाम. बीते 23 जनवरी को राज चौहान की गोली मारकर की गई थी हत्या.

