Last Updated:January 29, 2026, 11:55 ISTJhansi news: साल 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का संचालन समाजवादी पार्टी के इस आधुनिक कार्यालय से होगा. साल 2028 में मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव का संचालन भी इसी कार्यालय से किया जाएगा.ख़बरें फटाफटझांसीः झांसी में समाजवादी पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा कार्यालय बनने जा रहा है. जम्मू कश्मीर कन्याकुमारी नेशनल हाईवे 44 के बिलकुल पास मे 11 बीघे जमीन पर बनने जा रहे इस बड़े कार्यालय को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी में जोश और उत्साह देखा जा रहा है. झांसी में करारी गांव के पास तेरह बीघा जमीन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को कार्यालय बनवाने के लिए दी. बताया जा रहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा कार्यालय झांसी में ही बनेगा.
33 साल बाद बनेगा खुद का कार्यालय
समाजवादी पार्टी को 33 साल से भी अधिक बने हुए हो गया है. झांसी जिले में समाजवादी पार्टी का अपना खुद का कार्यालय नहीं था. जिसके चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस बड़ी समस्या को लेकर कई बार लखनऊ गए थे.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को निराश नहीं किया. 13 बिगहा जमीन का बैनामा करवा कर सपाइयों को सपा के सुप्रीमो ने बड़ी सौगात दी. प्रदेश के सबसे बड़े सपा कार्यालय को बनवाने वाले सपा कार्यकर्ता जगमोहन यादव का कहना है कि झांसी में समाजवादी पार्टी के इस भव्य भवन के बन जाने के बाद उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव और साल 2028 में मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव की पूरी मॉनिटरिंग इसी नए कार्यालय से की जाएगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी आएंगे और नए सपा कार्यालय की आधारशिला भी रखेंगे.
राजनीतिक चर्चाएं हैं तेज
वही समाजवादी पार्टी के नए कार्यालय के बनने की घोषणा होने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है. खासतौर से भाजपा के झांसी के जिला इकाई के नेता समाजवादी पार्टी के नए बनने जा रहे आधुनिक भवन पर तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं. चर्चा यह भी है कि सपा के इस नए कार्यालय को लेकर आने वाले दिनों में राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.About the AuthorRajneesh Kumar Yadavमैं रजनीश कुमार यादव, 2019 से पत्रकारिता से जुड़ा हूं. तीन वर्ष अमर उजाला में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया. तीन वर्षों से न्यूज18 डिजिटल (लोकल18) से जुड़ा हूं. ढाई वर्षों तक लोकल18 का रिपोर्टर रहा. महाकुंभ 2025 …और पढ़ेंLocation :Jhansi,Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :January 29, 2026, 11:55 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस जिले में बनने जा रहा सपा का सबसे बड़ा कार्यालय

