Uttar Pradesh

Public Opinion: हमारी अधूरी कहानी… अरिजीत सिंह ने संगीत की दुनिया को कहा अलविदा, फैंस बोले- अभी ना जाओ छोड़कर

Last Updated:January 29, 2026, 06:01 ISTArijit Singh retirement: अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. उनके फैंस के साथ-साथ म्यूजिक इंडस्ट्री और एक्टर्स तक ने इस बात पर हैरानी जताई है. इस घोषणा के बाद से अरिजीत सिंह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है. कई प्रशंसक इसके पीछे का कारण जानने के लिए उत्सुक है. वहीं, दूसरी तरफ अरिजीत के फैंस का कहना है कि उनका गाना हम लोगों को काफी पसंद था. चलते हुए या फिर अच्छा महसूस करने के लिए अरिजीत सिंह का गाना सुनते थे. मुस्कुराने की वजह तुम हो….गुनगुनाने की वजह तुम हो. ये संदीदा गानों में एक है. अरिजीत सिंह के गानों का युवाओं में काफी क्रेज था.Arijit Singh Public Opinion: हिंदी सिनेमा में जिनके गाने के बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थी. फिल्मों में हीरो के साथ जिन गानों को सुनने की चाहत फैंस में रहती थी. शायद ही उनको अब अरिजीत सिंह के गाने सुनने को मिले. अरिजीत सिंह ने इंस्ट्राग्राम पर ऐलान करके प्लेबैक सिंगिग से ब्रेक का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सफर बस यहीं तक था. अरिजीत सिंह के ब्रेक के ऐलान के बाद उनके फैंस काफी मायूस है. फैंस ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि अरिजीत सिंह का गाना उनके दिलों को छू जाता था. चाहे दिल संभल जा जरा हो या कोई और गाना. उम्मीद करते है कि फिल्मों के लिए काम छोड़ा है. अपने लिए गाते और गुनगुनाते हुए नजर आए.

प्रतीक पांडेय ने कहा कि अरिजीत सिंह का गाना हम लोगों को काफी पसंद था. चलते हुए या फिर अच्छा महसूस करने के लिए अरिजीत सिंह का गाना सुनते थे. उनके खास गानों में मेरा जो सबसे पसंदीदा था, जो गाते थे, वह मुस्कुराने की वजह तुम हो….गुनगुनाने की वजह तुम हो. ये मेरे पसंदीदा गानों में एक ही है. अरिजीत सिंह के गानों का युवाओं में काफी क्रेज था. उन्होंने कहा कि अरिजीत सिंह को एक बार फिर अपने फैसले पर विचार करना चाहिए. क्योकि, आज भी हमारे जैसे करोड़ो ऐसे फैंस है ,जो चाहते हैं कि अरिजीत सिंह दोबारा से गानों को गुनगुनाए, जिसका इंतजार हम लोगों को रहेगा.

काफी अच्छे है गानेराजमंगल तिवारी ने बताया कि अरिजीत सिंह सुविख्यात गायक थे. उनका इस तरह से संगीत जगत से अलविदा करना मर्माहत भरा फैसला है. चन्ना मेरे या..गाना हमें सबसे ज्यादा पसंद था. केसरिया इश्क़ है तेरा…मेरे दिल को छू जाता है. उनके गाने बेहद ही अच्छा है. उन्हें गायकी में वापस आ जाना चाहिए. उन्होंने संन्यास लेने की जो घोषणा की है, उसपर विचार करें. आकाश द्विवेदी ने बताया कि  अरिजीत सिंह ने मर्डर 2 का गाना फिर मोहब्बत करने चला है तू….यह युवाओं की पसंद है. उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से ब्रेक लिया है, लेकिन उम्मीद है कि अपने लिए काम करेंगे और कुछ नया करेंगे. फिर से कुछ नया सुनने को मिले, इसके लिए हम अपील करेंगे.

चन्ना मेरे या….प्रमोद कृष्णा ने बताया कि अरिजीत सिंह मेरे पसंदीदा गायक हैं. उनका चन्ना मेरे या…सबसे ज्यादा पसंद थे. मैं हमेशा कहूंगा कि उनको गाने के लिए पुनः वापस आना चाहिए. अपने इस फैसले पर विचार करना चाहिए, क्योकि उनके गाने हमें सबसे ज्यादा पसंद थे. इस तरह से गायकी से सन्यास लेना अच्छा नहीं है. धर्मेश दुबे ने कहा कि भोजपूरी गाना के बाद अरिजीत सिंह का गाना सुनता हूँ. इस तरह से अलविदा कहना दुखद है. ऐसे तमाम गाने हमें बेहद पसंद है. हम लोग चाहते है कि आपको संगीत जगत छोड़ने की आवश्यकता नहीं है. अभी आप इससे जुड़े रहिए और काम किजिए.About the AuthorManish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ेंLocation :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :January 29, 2026, 06:01 ISThomeuttar-pradeshअरिजीत सिंह ने संगीत की दुनिया को कहा अलविदा, फैंस बोले- अभी ना जाओ छोड़कर

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 29, 2026

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टलने के संकेत, 2027 के बाद होने की संभावना!.. जानिए क्या हो सकती हैं दो वजहें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बनती दिख रही है और माना…

Scroll to Top