Last Updated:January 28, 2026, 23:35 ISTबरेली जिले के थाना मीरगंज के सिधौली गांव की रहने वाली 22 साल की अंजुम बी और उसी के मोहल्ले के रहने वाले मोनू के बीच प्रेम संबंध थे. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों ही ओर से मजहब की दीवार थी. इसलिए कुछ समय पहले अंजुम ने घर छोड़ दिया और मोनू के साथ दूसरे शहर में जाकर लिव इन में रहने लगी थी.बरेली में मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से की शादी.बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर इश्क के आगे मजहब की दीवारें छोटी पड़ गईं, जहां बरेली जिला की रहने वाली अंजुम अपने मजहब में तीन तलाक और फिर उसके बाद हलाला को सुनकर इस कदर आहत हुई कि उन्होंने हर हाल में इस्लाम छोड़ने की ठान ली और अब से 2 साल पहले अपने पड़ोसी हिंदू लड़के से दोस्ती कर ली और उसके साथ वह अब तक लिव इन में थी और बुधवार को अंजुम ने अपने प्रेमी के साथ बरेली के शिव मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली. फिलहाल दोनों की शादी के इस वक्त वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
दरअसल, थाना मीरगंज के सिधौली गांव की रहने वाली 22 साल की अंजुम और उसी के मोहल्ले के रहने वाले मोनू के बीच प्रेम संबंध थे. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों ही ओर से मजहब की दीवार थी. इसलिए कुछ समय पहले अंजुम ने घर छोड़ दिया और मोनू के साथ दूसरे शहर में जाकर लिव इन में रहने लगी थी. लेकिन हिंदू धर्म में प्रथा है कि जब तक अग्नि के समक्ष सात फेरे ना हो शादी पूरी नहीं मानी जाती. इसीलिए अंजुम बी और मोनू बुधवार को बरेली पहुंचे, जहां सबसे पहले अंजलि बी ने गंगाजल से अपना शुद्धिकरण करवाया और फिर वह अंजुम बी से अंजलि बन गई.
इसके बाद उन्होंने शिव मंदिर में ईश्वर के समक्ष एक दूसरे के गले में जयमाला डाली और फिर इसके बाद अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए. बाद में मोनू ने अंजुम बी के मांग में सिंदूर भरकर उसे हिंदू रीति रिवाज से हमेशा हमेशा के लिए अपना बना लिया. वहीं अंजुम उर्फ अंजलि ने भी देव प्रतिमाओं के सामने पहले अपना शुद्धिकरण करवाया और फिर उसके बाद मोनू के गले में वरमाला डालकर उसे हमेशा हमेशा के लिए अपना हमसफर बना लिया. खास बात यह है की अंजुम मोनू से शादी को लेकर बेहद उत्साहित थी. वह नई जिंदगी में प्रवेश करने के लिए बेचैन थे. क्योंकि वह इस्लाम में तमाम ऐसी प्रथाएं थी जिनको सुनकर डर चुकी थी.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :January 28, 2026, 23:34 ISThomeuttar-pradeshअंजुम बन गई अंजलि, पहुंच गई प्रेमी के साथ मंदिर, ले लिए सात फेरे

