Uttar Pradesh

उन्नाव में घर में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहें हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…

गाजीपुर में शुभम जायसवाल की संपत्ति फ्रीजगाजीपुर पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिर मामले में फरार चल रहे आरोपी शुभम सिंह की प्रॉपर्टी की फ्रीज. नित्यांश मेडिकल एजेंसी का मालिक है आरोपी शुभम सिंह. आरोपी शुभम सिंह की 1.85 करोड़ की सम्पत्ति फ्रीज. भुड़कुड़ा क्षेत्र के धीरजोतपुर गांव में स्थित संपत्ति फ्रीज. आरोपी शुभम सिंह की मां नीलम देवी के नाम है सम्पत्ति. नित्यांश मेडिकल एजेंसी समेत गाजीपुर की 6 मेडिकल फर्मों के खिलाफ दर्ज हुआ था केस. एफएसडीए ने 6 मेडिकल फर्मों पर दर्ज कराया था केस.

बलिया में बन रहे पुल पर बड़ा हादसाबलिया जिले में निर्माणधीन हो रहे पुल पर बड़ा हादसा. पुल के सरिया गिरने से दबे चार मजदूर. चार मजदूरों के दबने से मौके पर मचा अफरा तफरी. आनन फानन में उपस्थित लोगों ने दबे मजदूरों को बाहर निकाला. घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती. उभांव थाना क्षेत्र के भागलपुर मार्ग बन रहे पुल की घटना

आजमगढ़ में हत्या के दोषियों को आजीवन कारावास की सजाआजमगढ़ जिले में हत्या के मामले में पाँच अभियुक्त दोषी करार. एक ही परिवार के पांच सदस्यों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा. प्रत्येक अभियुक्तों पर 61500 रुपए का लगा अर्थदंड. जिला एव सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय ने सुनाई सजा. 3 जनवरी 2023 को खूनी संघर्ष में कौशिल्या की हुई मौत. जहानगंज थाना क्षेत्र के बड़ौदा खुर्द गांव का था मामला.

बागपत में दर्दनाक सड़क हादसाबागपत जिले में मेरठ – सोनीपत हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा. तेज रफ्तार बाइक ट्रक में घुसी. बाइक सवार एक बच्चे की मौत. 3 गंभीर रूप से घायल. मौके पर पहुंची पुलिस तफतीश में जुटी. शहर कोतवाली क्षेत्र में शुगर मिल के पास हुआ हादसा.

श्रावस्ती में 109 मोबाइल फोन हुए बरामदश्रावस्ती जिले में सर्विलांश सेल की मदद से 25 लाख 109 मोबाइल फोन हुए बरामद. जिले के अलग-अलग इलाके से लोगों के गायब हुए थे 109 मोबाइल. पुलिस ने शिकायत के बाद सर्विलांश सेल की मदद से की बरामदगी. खोए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के खिले चेहरे. मोबाइल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल किये गए सुपुर्द.

Bijnor News: बिजनौर में तेज रफ्तार ट्रक दूसरे ट्रक में घुसाबिजनौर जिले में तेज रफ्तार ट्रक दूसरे ट्रक में घुसा. घटना लाइव सीसीटीवी कैमरे में कैद. हादसे में दोनों ट्रक के ड्राइवर घायल. थाना नहटौर के ईदगाह मोड़ की घटना.

चंदौली में मूर्ति विसर्जन के दौरान विवादचंदौली जिले में मूर्ति विसर्जन में विवाद का मामला. सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू समेत 4 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज. 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज. सरकारी कार्य बाधा, उपद्रव हाथपाई और 7 सीएलए जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज. विसर्जन के दौरान सीओ से भीड़ गए थे पूर्व विधायक. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल. सयैदराजा थाना क्षेत्र का मामला

लखनऊ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासालखनऊ में मादक पदार्थों के इंटर स्टेट गिरोह का खुलासा. एसटीएफ ने मुरादाबाद से तीन तस्करों को किया गिरफ्तार. आरोपियों के ट्रक से करीब 30 लाख रुपए का गांजा बरामद। उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे आरोपी. मुरादाबाद ,रामपुर और आसपास के जिलों में करनी थी सप्लाई. 7000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उड़ीसा से गांजा खरीदते हैं आरोपी. रामपुर, मुरादाबाद आसपास के जिलों में 10 हज़ार रुपए प्रति किलो के हिसाब से गांजा बेचते हैं आरोपी. एसटीएफ ने मुरादाबाद के राकेश कुमार, नन्हे और आसिफ को किया गिरफ्तार. बरामद ट्रक का मालिक गिरफ्तार आरोपी राकेश है. मादक पदार्थों के कारोबार के लिए ही राकेश ने खरीदा था ट्रक.

बलिया में यूजीसी के खिलाफ प्रदर्शनबलिया जिले में UGC के खिलाफ छात्रों व अधिवक्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन. BJP मुर्दाबाद का बलिया कलेक्ट्रेट में लगा जमकर नारा. अधिवक्ताओं ने मांग किया कि UGC पर काला कानून जारी करने का फरमान तुरंत वापस लिया जाए.

Bahraich News: बहराइच में भ्रष्टाचार का उजागरबहराइच जिले में ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का उजागर किया. तीन दिन पहले बनी डामर रोड को गांव के लड़कों ने हाथों से उजाड़़ा. हाथ से सड़क उजाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल. मिहीपुरवा विकासखंड में गंगापुर मंडी से अशोक की लाट तक मंडी समिति द्वारा बनाई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सड़क की गुणवत्ता को लेकर लोग बना रहे हैं मजाक. वायरल वीडियो में दिखाई सड़क की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी. मिहीपुरवा विकासखंड का मामला.

उन्नाव जिले में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर सो रही महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

सीएम योगी ने महाराष्ट्र विमान हादसे में निधन पर व्यक्त की गहरी संवेदनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अजित पवार की मौत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और शोकाकुल परिजनों के साथ अपनी सहानुभूति जताई. महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी एवं अन्य सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.

रायबरेली में स्कूल जा रही मां-बेटी को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौतरायबरेली में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

‘सवर्ण समाज बड़ा त्यागी और तपस्वी’बीजेपी विधायक अनिल सिंह के बयान का वीडियो वायरलउन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अनिल सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक सवर्ण समाज, जाति और सामाजिक पहचान को लेकर खुलकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सवर्ण समाज को त्यागी, तपस्वी और देश के लिए हमेशा खड़ा रहने वाला बताते हुए कई तीखे और चर्चा में आने वाले बयान दिए हैं, जिन पर अब सियासी और सामाजिक बहस शुरू हो गई है.

मेरठ में सिंचाई विभाग का JE दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गयामेरठ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ब्रजराज सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जेई ठेकेदार से बिल पास करने के बदले 2 लाख रुपये की मांग कर रहा था. शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने पूरा जाल बिछाया और जैसे ही रिश्वत की रकम ली गई, उसी वक्त कार्रवाई कर उसे दबोच लिया.

Kanpur News: बाबूपुरवा में पुलिस-अपराधी मुठभेड़, शातिर कल्लू पैर में गोली लगने से घायल

कानपुर में बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश कर रहे शातिर आरोपी कल्लू ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. घायल कल्लू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्लू पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वह दिसंबर 2025 में गुजैनी की ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका था. 15 जनवरी को गुजैनी थाने से पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हुए कल्लू की तलाश में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एसीपी के नेतृत्व में तीन टीमें लगातार दबिश दे रही थीं.

Prayagraj News: प्रयागराज में यूजीसी के नए बिल का विरोध तेज, माघ मेले में संतों ने जताई नाराजगीयूजीसी के नए बिल को लेकर देशभर में विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. प्रयागराज में माघ मेले के दौरान कल्पवास कर रहे साधु-संतों ने भी इस बिल के खिलाफ आवाज बुलंद की है. गंगोली शिवाला मार्ग स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, अलोपीबाग के शिविर में हुई बैठक में संतों ने केंद्र सरकार से यूजीसी का नया बिल तत्काल वापस लेने की मांग की. संतों का कहना है कि यह बिल समाज में विघटन पैदा करेगा और इससे हिंदू समाज में आपसी दूरी बढ़ेगी. संतों ने सरकार से इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की अपील की है.

Source link

You Missed

Scroll to Top