Uttar Pradesh

कौन हैं वो योगी का मंत्री? जिसके बेटे ने फॉर्च्यूनर से मारी टक्कर, अब तक क्या कुछ हुई कार्रवाई, जानें

Last Updated:January 28, 2026, 12:41 ISTLalitpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में ‘विधायक’ लिखी जिस तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया था, वह किसी और की नहीं बल्कि यूपी सरकार में मंत्री मनोहर लाल पंथ की पत्नी की है. मगर, कहा जा रहा है जब हादसा हुआ तो उनका बेटा कार चला रहा था. आइए जानते हैं सबकुछ…मनोहर लाल पंथ के बेटे ने कार से तीन को रौंदा.ललितपुरः उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कल यानी 27 जनवरी को एक बड़ी दुर्घटना हुई. यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फॉर्च्युनर कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला. घायल में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. आरोप है कि गाड़ी में उत्तर सरकार के एक मंत्री का बेटा अपने कुछ साथियों के साथ सवार थे. यह सभी लोग नशे में धुत थे. मौके पर मौजूद लोगों ने जब पकड़ने की कोशिश की तो धमकाते हुए भाग गए. आइए जानते हैं आखिर कौन वो योगी का मंत्री? अबतक पुलिस ने क्या कुछ कार्रवाई की? क्या है पूरा मामला?

मामला ललितपुर के जखलौन थाना क्षेत्र के बरखेरा गांव का है. लोगों का कहना है कि सोमवार रात 12 बजे के आसपास 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही फॉर्च्यूनर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार घायलों को 300 मीटर तक घसीटती चली गई. इस दुर्घटना में 20 साल के शिवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ बाइक पर सवार 20 साल के अनुज और 45 साल के शंकर की हालत गंभीर है.

बाद में पता चला कि कार चला रहा और कोई नहीं बल्कि एक मंत्री का बेटा है. मंत्री जी भी कोई और नहीं बल्कि यूपी सरकार के श्रम सेवा योजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी. उनके बेटे ने जिस फॉर्च्यूनर कार से टक्कर मारी, उस पर विधायक का स्टीकर लगा है. साथ ही विधानसभा का पास भी लगा है. कार ने इतनी जोर की टक्कर मारी कि उसके भी परखच्चे उड़ गए. सड़क पर दूर-दूर तक कार के टुकड़े पड़े थे. टक्कर के बाद कार के एयर बैग खुल गए थे. बताया जा रहा है कि इस कार में 5 लोग सवार थे. इसमें मंत्री मनोहर लाल पंथ का बेटा नरेश पंथ गाड़ी चला रहा था. जिस पर एफआईआर दर्ज हुई है. दुर्घटना के बाद पांचों कार से भाग गए और जब गांव वालों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो पिस्टल दिखाकर डराया और वहां से भाग गए.

ये हुई कार्रवाईमनोहर लाल पंथ का नाम उनके बेटे की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. उनके बेटे ने जिस तरह कार से तीन लोगों को रौंदा है, वो वाकई डराने वाला है. कार मंत्री की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस मामले में सामने आया है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मंत्री का बेटा नरेश पंथ गाड़ी चला रहा था. उस पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस मामले में विधायक से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी.

कौन हैं मनोहर लाल पंथ?बता दें, मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी जब 2017 में पहली बार भाजपा के लिए चुनाव जीते थे, तभी उन्हें राज्य मंत्री (State Minister) का पद दिया गया था. 2022 में उन्होंने भाजपा के लिए दूसरी बार ललि​तपुर के महरौनी विधानसभा क्षेत्र (Mahrauni Constituency) में जीत दर्ज की. वह सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई कर सके क्योंकि उनके ​परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद नाज़ुक हुआ करती थी. मूर्ति बनाने का काम करने वाले पिता की संतान के तौर पर कोरी कभी इस काम में मदद और मज़दूरी किया करते थे. उनका सियासी सफरनामा यूपी की राजनीति (UP Politics) में दिलचस्पी के साथ जाना जाता है.

बुंदेलखंड के मशहूर बुंदेला परिवार (Bundela Family) के संपर्क में आने के बाद कोरी का सियासी उदय हुआ. 1995 में वह पहली ज़िला पंचायत में शामिल हुए. शुरू से ही बीजेपी के साथ रहे कोरी जिला पंचायत से लेकर विधानसभा तक कई बार चुनाव हारे. 2012 में वह बसपा के फेरनलाल ​अहिरवार से महज़ 1700 वोटों से हारे थे, लेकिन 2017 में बीजेपी ने उन्हें फिर टिकट दिया और वह 99,000 से ज़्यादा वोटों से जीते. इसके बाद उनकी सियासी पकड़ और साख मज़बूत होती गई. उनके बेटे चंद्रशेखर भी राजनीति में सक्रिय हैं. 2022 में ललितपुर की महरौनी विधानसभा में योगी सरकार में राज्यमंत्री कोरी ने 1,84,778 वोट पाकर दोबारा जीत का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने बसपा प्रत्याशी किरन रमेश खटीक को 1 लाख 10 हजार 451 वोटों के अंतर से हराया. यहां सपा प्रत्याशी रामविलास रजक 58,381 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहा.About the Authorकाव्‍या मिश्राKavya Mishra is working with News18 Hindi as a Senior Sub Editor in the regional section (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Haryana and Himachal Pradesh). Active in Journalism for more than 7 years. She started her j…और पढ़ेंLocation :Lalitpur,Uttar PradeshFirst Published :January 28, 2026, 12:41 ISThomeuttar-pradeshकौन हैं वो योगी का मंत्री? जिसके बेटे ने फॉर्च्यूनर से 3 लोगों को दिया रौंद

Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 28, 2026

यूपी टी-20 लीग का बड़ा विस्तार, अब आठ टीमों से सजेगा क्रिकेट का महाकुंभ, लाइव टेलीकास्ट से बढ़ेगा रोमांच

UP T20 League : उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यूपी टी-20 लीग नई उम्मीद लेकर आई…

Scroll to Top