Uttar Pradesh

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी.. अब ऐशबाग में भी रुकेगी पुष्पक एक्सप्रेस, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंबई जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस का ठहराव अब बादशाहनगर और ऐशबाग रेलवे स्टेशनों पर भी किया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 12533 पुष्पक एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन से रात 8:45 बजे चलकर बादशाहनगर स्टेशन पर 8:55 पर पहुंचेगी और रात 9:00 चलेगी. इसके बाद ऐशबाग 9:23 पर पहुंचकर 9:25 बजे रवाना होगी.

पुष्पक एक्सप्रेस का ऐशबाग में टाइमिंग

वापसी में 12534 पुष्पक एक्सप्रेस ऐशबाग सुबह 7:13 पहुंचकर 7:15 बजे रवाना होगी. इसके बाद बादशाहनगर स्टेशन पर सुबह 7.30 पहुंचकर 7.30 बजे चलकर गोमती नगर स्टेशन सुबह 8.00 बजे आएगी.

यात्रियों में खुशी

फिलहाल, इस फैसले से बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ मिलेगा. रेल मंत्री द्वारा किए गए इस फैसले पर यात्रियों ने खुशी जताई है. फिलहाल, पुष्पक एक्सप्रेस के गोमती नगर से संचालन को लेकर यात्रियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.

पुष्पक एक्सप्रेस, मुंबई जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद

गौरतलब है कि पुष्पक एक्सप्रेस शुरू से ही मुंबई जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद रही है. 26 जनवरी से इस ट्रेन को गोमतीनगर स्टेशन से संचालित किया गया था. हालांकि रेलवे ने बादशाहनगर स्टेशन पर तो ठहराव दिया, लेकिन ऐशबाग स्टेशन को इसमें शामिल नहीं किया गया था.

यात्रियों को तय नहीं करनी होगी लंबी दूरी

ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव न होने के कारण चौक, राजाजीपुरम, आलमबाग, कानपुर रोड, रायबरेली रोड, सुलतानपुर रोड समेत शहर के बड़े हिस्सों से आने वाले यात्रियों को गोमतीनगर स्टेशन तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. वहीं बादशाहनगर स्टेशन पहुंचने में भी यात्रियों को अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी असुविधा होती थी.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

वाह भाई! यह शख्स साल में सिर्फ एक महीने करता है यह काम,घर पर लगाता है फैक्ट्री, लाखों की कर लेता है कमाई

गोरखपुर:  जहां अधिकतर लोग सालभर व्यापार करते हैं, वहीं गोरखपुर के अजय गुप्ता का काम थोड़ा अलग और…

Scroll to Top