Uttar Pradesh

UP Weather Live :यूपी में आज मौसम मचाएगा तांडव, होगी झमाझम बारिश, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मौसम का डबल अटैक देखने को मिलेगा. आज कहीं कोहरा तो कहीं बारिश के छींटे पड़ेंगे. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने इसकी भविष्यवाणी की है. मौसम के बदले मिजाज के कारण अगले 48 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. वहीं इसके बाद इसमें कोई खास बदलाव नहीं होगा. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं बात पूर्वी यूपी की करें तो वहां कोहरे और बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. वहीं 29 जनवरी को दोनों ही संभाग में कोहरा छाया रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

बुधवार को इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिशबुधवार (28 जनवरी) को यूपी के हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में गरज चमक के साथ बारिश होगी.

यहां दिखेगा कोहराइसके अलावा आज मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, प्रयागराज, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, बांदा, चित्रकुट, कौशाम्बी, फतेहपुर, इटावा, औरया, कन्नौज, मैनपुरी, एटा और फरुखाबाद में 100 से 500 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में आसमान साफ होगा और यहां धूप भी खिली रहेगी.

लखनऊ-नोएडा में ऐसा होगा मौसमराजधानी लखनऊ में बुधवार को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे.इस दौरान गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे बाद यहां हल्का कोहरा नजर आएगा. अनुमान है कि आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है. इसके अलावा अगले 24 घंटे में यहां इसमें गिरावट आएगी. बात दिल्ली से सटे नोएडा की करें तो आज सुबह के वक्त हल्का कोहरा नजर आ सकता है. अनुमान है कि नोएडा में न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस होगा.

30 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावितबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि  30 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके बाद तापमान में काफी उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलेगी.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

दावोस में यूपी का जलवा, मिला करीब 3 लाख करोड़ का निवेश, 55 से ज्यादा कंपनियों के साथ हुआ AMOU

लखनऊ : स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 56वीं वार्षिक बैठक में उत्तर प्रदेश…

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

Alankar Agnihotri News Live Update: पहले सड़कों पर हंगामा, फिर बंधक बनाने का आरोप, निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने जमकर किया बवाल

Last Updated:January 28, 2026, 07:17 ISTAlankar Agnihotri News Live Update: बरेली के निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने…

Scroll to Top