Uttar Pradesh

फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर अधिकारी बने थे प्रशांत सिंह? इस्तीफा देने वाले GST अफसर के भाई का खुलासा

Last Updated:January 27, 2026, 23:24 ISTअयोध्या के जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर पद से इस्तीफा देने वाले प्रशांत सिंह के भाई विश्वजीत सिंह ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दिव्यांग का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर प्रशांत सिंह ने नौकरी पाई है. बड़े भाई विश्वजीत सिंह ने कहा कि प्रशांत सिंह की जन्म तिथि 28 अक्टूबर 1978 है. प्रशांत सिंह ने 27 अक्टूबर 2009 को 31 साल की उम्र में सीएमओ मऊ के यहां से 40 फ़ीसदी कोटे का एक दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया.जीएसटी अफसर प्रशांत सिंह ने इस्तीफा दे दिया.अभिषेक राय/मऊः अयोध्या के जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर पद से इस्तीफा देने वाले प्रशांत सिंह के भाई विश्वजीत सिंह ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दिव्यांग का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर प्रशांत सिंह ने नौकरी पाई है. बड़े भाई विश्वजीत सिंह ने कहा कि प्रशांत सिंह की जन्म तिथि 28 अक्टूबर 1978 है. प्रशांत सिंह ने 27 अक्टूबर 2009 को 31 साल की उम्र में सीएमओ मऊ के यहां से 40 फ़ीसदी कोटे का एक दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया. उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग में 40% दिव्यांग पर चार फ़ीसदी का रिजर्वेशन मिलता है. उसी रिजर्वेशन के आधार पर प्रशांत सिंह को 2021 बैच में बलिया और नौकरी करने लगे. वह अयोध्या से पहले कानपुर में पोस्टेड थे. 16 अगस्त 2021 को मुझे यह जानकारी हुई की नौकरी उन्होंने विकलांगता कोटे से पाई है, तब मैं सीएमओ मऊ को अप्रोच किया और जो बीमारी दिखाई गई थी, उन्हें ऐसी कोई बीमारी थी ही नहीं.

विश्वजीत सिंह ने बताया कि प्रशांत सिंह की बहन ने भी फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था. प्रशांत सिंह की छोटी बहन जय सिंह ने भी फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया और एक ही डॉक्टर से दोनों लोगों ने प्रमाण पत्र बनवाया था. एक ने  2009 में बनवाया एक ने 2012 में बनवाया. दोनों लोग पीसीएस हैं और छोटी बहन जय सिंह कुशीनगर हाटा तहसीलदार की पद पर तैनात हैं.

बता दें कि प्रशांत कुमार सिंह दो भाई बहन हैं. उनके बड़े भाई का नाम विश्वजीत सिंह है, जो लखनऊ में क्लीनिक चलाते हैं. उनकी बहन कुशीनगर के हाटा में तहसीलदार के पद पर तैनात हैं. प्रशांत सिंह का ससुराल गाजीपुर में है. उनकी पत्नी का नाम बीना सिंह है. उनकी दो बेटियां हैं. प्रशांत सिंह साल 2011 में अमर सिंह की पार्टी लोकमंच के जिलाध्यक्ष थे. एक साल से अधिक समय तक वह इस पद पर थे. मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवां गांव के रहने वाले प्रशांत सिंग ने अपनी इंटर तक की पढ़ाई आंबेडकनगर के टांडा से की. प्रशांत सिंह ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Mau,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2026, 23:24 ISThomeuttar-pradeshफर्जी सर्टिफिकेट लगाए थे प्रशांत? इस्तीफा देने वाले GST अफसर के भाई का खुलासा

Source link

You Missed

Scroll to Top