Last Updated:January 27, 2026, 20:25 ISTMirzapur Local News: मिर्जापुर में धर्मपरिवर्तन और लव जिहाद के मामले ने चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पुलिस ने दोनों घटनाओं को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जिसे देखते हुए अब विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर जारी कर प्रभावित लोगों को मदद का भरोसा दिया है और संगठन ने इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है.मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हाल ही में धर्मपरिवर्तन के कई मामले सामने आए हैं, जो इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले मामले में एक हिंदू लड़की को जाल में फंसाकर उसके ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया था. न मानने पर लड़की के साथ हिंसा भी हुई.वहीं, दूसरा मामला जिम से जुड़ा है, जहां जिम में जाने वाली हिंदू लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें फंसाया गया. इसके बाद उनकी डीपफेक फोटो और वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया. इन घटनाओं ने इलाके में हड़कंप फैला दिया. जिसने लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है.पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
मिर्जापुर में लव जिहाद और धर्मपरिवर्तन के मामलों के बाद विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि प्रभावित लोग 24 घंटे अपनी समस्या बता सकें और मदद पा सकें.
राष्ट्रीय महासचिव पंकज प्रधान ने बताया कि उनका संगठन सनातन धर्म की रक्षा और हिंदुओं के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहा है. विदेशों में भी संगठन की शाखाएं खुली हैं.
हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: 9250189206, 9250170850, 9250215363, 9956016175 और 8009339999. इन नंबरों पर किसी भी समय कॉल करके मदद ली जा सकती है. संगठन की टीम 24 घंटे सक्रिय रहती है और लोगों की समस्या का समाधान करती है.
मामले में केंद्रीय जांच की मांग
पंकज प्रधान ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराई जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि जांच में यह देखा जाना चाहिए कि जिन लोगों ने जिम संचालित किया, उनके पीछे कौन था और किसका हाथ इसमें शामिल था.
साथ ही यह भी देखा जाना चाहिए कि जिन लोगों ने संपत्ति बनाई, उसका स्रोत क्या था और मकान मालिक की भूमिका क्या थी. पंकज प्रधान का कहना है कि दुबई और पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क द्वारा यह पूरा सिंडिकेट संचालित किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों के माध्यम से धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और सनातन धर्म को कमजोर करने की इस साजिश को बेनकाब किया जाना चाहिए.About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ेंLocation :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2026, 20:25 ISThomeuttar-pradeshधर्म परिवर्तन के ट्रैप से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, 24 घंटे मिलेगी मदद!

