Uttar Pradesh

कोडिन कफ तस्करी में बड़ी सफलता, शुभम जायसवाल का करीबी विकास सिंह नरवे गिरफ्तार

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहें हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…

UP News: ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े से निष्कासित

प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अनशन से जुड़े विवाद के बीच किन्नर अखाड़े ने बड़ी कार्रवाई की है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ बयानबाजी के चलते यामाई ममता नंद गिरी उर्फ ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रो डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि ममता कुलकर्णी का बयान उनका निजी था और इस पर अखाड़े से कोई विचार विमर्श नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़ा किसी भी विवाद से दूर रहना चाहता है और सनातन परंपराओं की गरिमा बनी रहनी चाहिए. इसी कारण अखाड़े ने ममता कुलकर्णी से पूरी तरह दूरी बना ली है और अब वह किन्नर अखाड़े की सदस्य नहीं हैं.

UP News: बोगस फर्मों से GST चोरी का इंटरस्टेट गिरोह बेनकाब
लखनऊ में बोगस फर्मों के जरिए जीएसटी चोरी करने वाले एक इंटरस्टेट गिरोह का खुलासा हुआ है. यह गिरोह विभिन्न राज्यों और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बोगस फर्मों का रजिस्ट्रेशन कराता था. इसके बाद फर्जी इनवॉइस और ई-वे बिल के जरिए जीएसटी चोरी कर सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा था. एसटीएफ ने इस मामले में सहारनपुर से विशाल गर्ग, बशारत और फरमान को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि गिरोह बोगस फर्मों के नाम पर फर्जी ई-वे बिल और इनवॉइस काटकर असली फर्मों को इनपुट टैक्स क्रेडिट बेचता था और इस तरह बड़े स्तर पर टैक्स चोरी को अंजाम दे रहा था.
मैनपुरी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां घर में घुसकर बदमाशों ने एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के वक्त दंपति अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. हत्या के बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट भी की, अलमारी और बक्से खुले मिले हैं, जिससे नकदी और जेवर गायब होने की आशंका जताई जा रही है.

आगरा: 5 सेकंड में ढही जर्जर पानी की टंकी, लाइव वीडियो आया सामनेआगरा के कालंद्री विहार इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें महज 5 सेकंड के भीतर एक पुरानी पानी की टंकी जमीन पर गिरकर मलबे में तब्दील होती नजर आ रही है. जल निगम की ओर से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस जर्जर और क्षतिग्रस्त पानी की टंकी को गिराया गया. टंकी की हालत काफी खराब थी, ऐसे में किसी भी बड़े हादसे से बचने के लिए यह कार्रवाई की गई. पानी की टंकी गिराने का यह पूरा घटनाक्रम लाइव वीडियो में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कोडिन कफ तस्करी में बड़ी सफलता, शुभम जायसवाल का करीबी विकास सिंह नरवे गिरफ्तारलखनऊ और वाराणसी पुलिस के संयुक्त अभियान में कोडिन कफ तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल का सबसे करीबी सहयोगी विकास सिंह नरवे को गिरफ्तार किया गया है. विकास ने ही शुभम को अमित टाटा और आलोक सिंह से मिलवाया था. वाराणसी पुलिस ने सिद्धार्थनगर से उसे गिरफ्तार किया, जहां वह नेपाल भागने की फिराक में था. विकास पर आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में कई केस दर्ज हैं, और उसके खिलाफ 22 आरोपियों के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. यह गिरफ्तारी एसटीएफ की तलाश में बड़ी सफलता मानी जा रही है.

सीतापुर में इलाज के दौरान किशोरी की मौत, नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप, हंगामासीतापुर में इलाज के दौरान एक किशोरी की मौत से हड़कंप मच गया. किशोरी बुखार से पीड़ित थी और उसे रामकोट थाना क्षेत्र स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही किशोरी की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए.

ठंड का फिर कमबैक! यूपी में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, किसानों के लिए चेतावनी

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में ठंड से मिली राहत अब ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने एक बार फिर ठंड के कमबैक का अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अगले 48 घंटे के भीतर कानपुर मंडल के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बीते 24 घंटों में मुजफ्फरनगर में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है और कई इलाकों में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे अगले तीन दिनों तक खेतों की सिंचाई न करें, ताकि फसलों को संभावित नुकसान से बचाया जा सके.

यूपी में बदला मौसम का मिजाज: बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, 30 जनवरी से और बढ़ेगी ठंडउत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से 29 जनवरी तक कोहरा और बारिश का असर बना रहेगा, जबकि 30 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में और गिरावट आ सकती है. बारिश की शुरुआत पश्चिमी यूपी के आगरा से होने के आसार हैं, जो धीरे-धीरे पूर्वी और मध्य यूपी तक फैल सकती है. बुंदेलखंड, अवध और लखनऊ समेत कई इलाकों में मध्यम बारिश, तेज हवाओं और कुछ जिलों में मध्यम आकार के ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है. इससे प्रदेश में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.

आज फिर बैंक बंद: 5 डे वर्किंग की मांग को लेकर चौथे दिन भी देशव्यापी हड़तालदेशभर में आज एक बार फिर बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल जारी है, जिससे लगातार चौथे दिन सभी बैंक बंद रहेंगे. बैंक कर्मचारी 5 डे वर्किंग सिस्टम की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हड़ताल के चलते आम लोगों को नकद लेन-देन, चेक क्लियरेंस और अन्य बैंकिंग कामकाज में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस हड़ताल का असर SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, के साथ-साथ केनरा बैंक, इंडियन बैंक और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर भी पड़ा है. लगातार चौथे दिन बैंक बंद रहने से कैश फ्लो और व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.

मेरठ में पुलिस और गोकशों की मुठभेड़, कुख्यात आवेश घायल, कई फरारमेरठ में थाना सरूरपुर पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात गोकश आवेश गोली लगने से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आवेश पर गंभीर अपराधों के 11 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, एक मोटरसाइकिल और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर आधा दर्जन से ज्यादा गोकश फरार हो गए। इस कार्रवाई को थाना सरूरपुर पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है.

बरेली: सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री निजी वाहन से रवाना, समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

26 जनवरी को दोपहर बाद इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री आज निजी वाहन से रवाना हो गए. उनकी विदाई के दौरान समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और अलंकार अग्निहोत्री के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई. उन्होंने अपना घरेलू सामान पहले ही डीसीएम में भरवाकर घर भिजवा दिया था. हालांकि, वे बरेली से निकलकर कहां गए, इसकी जानकारी किसी भी अधिकारी को नहीं है, जिससे प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

आजमगढ़ में पुलिस-शराब तस्करों की मुठभेड़, फायरिंग में एक तस्कर घायल, दूसरा गिरफ्तार

आजमगढ़ में चेकिंग के दौरान पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. डीसीएम सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की. इस दौरान एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, असलहा और कारतूस बरामद किए हैं. यह मुठभेड़ जहानगंज थाना क्षेत्र में हुई.
चंदौली में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, डीजे को लेकर पुलिस और पूर्व विधायक आमने-सामनेचंदौली में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. सैयदराजा थाना क्षेत्र में प्रशासन द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान समर्थकों के साथ मौजूद एक पूर्व विधायक की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई. पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप लगा, वहीं मौके पर सीओ और पूर्व विधायक आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे को समझा देने तक की धमकी दी गई. हंगामा काफी देर तक चलता रहा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कारउन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. ग्वालियर से लखनऊ लौट रही तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी विशाल चौहान और उनकी पत्नी रीति घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने घायलों को सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया, जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. यह घटना बेहटा मुज़ावर थाना क्षेत्र में एयर स्ट्रिप के पास की है.

Source link

You Missed

Scroll to Top