Uttar Pradesh

करती थीं सात जन्म निभाने का वादा, चौथे दिन ही दिखा देती थीं असली रूप, फिर फूट-फूटकर रोता था दूल्हा

Last Updated:January 27, 2026, 16:11 ISTउत्तर प्रदेश के संभल जिले में लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पश्चिम बंगाल की दो मुस्लिम महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग में जो महिलाएं दुल्हन बनती थीं, वह 50000 से 70000 रुपए में शादी कर जेवर व नकदी लेकर तीन चार दिन में फरार हो जाती थीं.दुल्हन का लालच देकर करते थे ठगी.(सांकेतिक तस्वीर)संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पश्चिम बंगाल की दो मुस्लिम महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग में जो महिलाएं दुल्हन बनती थीं, वह 50000 से 70000 रुपए में शादी कर जेवर व नकदी लेकर तीन चार दिन में फरार हो जाती थीं. मुस्लिम महिलाओं ने आधार कार्ड में अवैध संशोधन कराकर हिंदू नाम रख लिया था और फिर शादी का नाटक कर ठगी कर लेते थे. चंदौसी कोतवाली पुलिस ने इसका खुलासा किया है.

संभल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा कर दो मुस्लिम महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अविवाहित पुरुषों से शादी का झांसा देकर गैंग 50000 से 70000 रुपए वसूलता था. शादी के बाद घर में रखे जेवर नकदी समेट कर तीन चार दिन में दुल्हन फरार हो जाती थीं. मुस्लिम लड़कियों का हिंदू नाम रख कर शादी का नाटक कर ठगी की जाती थी. मामला चंदौसी कोतवाली के गांव पतरौउआ से जु़ड़ा है, जहां करीब एक साल में चार अविवाहित युवकों की शादी हुई. आरोप के अनुसार शादी कराने वाले गैंग ने शादी के बदले 50000 से 70000 रुपए वसूले.

शादी के बाद तीन चार दिन दुल्हनें घर में रहीं. फिर घर के नकदी जेवर लेकर रफूचक्कर हो गईं. बताया जा रहा है कि गांव में शादीकर आई चौथी दुल्हन को फरार होते समय स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. मामला पुलिस में पहुंचा. पुलिस ने तहकीकात की तब बड़ा खुलासा हुआ है. बदायूं के एक युवक तथा पश्चिम बंगाल की मुस्लिम महिलाएं गैंग को संचालित कर ठगी कर रही थीं. आधार कार्ड में अवैध संशोधन करा कर गैंग पश्चिम बंगाल की मुस्लिम महिलाओं का आधार कार्ड में हिंदू नाम करा कर शादी के बहाने ठगी कर रहा था. गिरफ्तार काजल का नाम नूरजहां तथा पूजा का वास्तविक नाम आयशा खातून निकला है. गैंग के बाकी सभी सदस्यों समेत आधार कार्ड में अवैध संशोधन के आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने का Sp ने भरोसा दिया है.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Sambhal,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2026, 16:00 ISThomeuttar-pradeshकरती थीं सात जन्म निभाने का वादा, चौथे दिन ही दिखा देती थीं असली रूप, फिर…

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 27, 2026

सूचना मिलते ही धड़ाधड़ ट्रेन में घुसी RPF, टिकट पूछते ही घबरा गए 5 बच्चे, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

चंदौली: जिले के डीडीयू जंक्शन पर RPF की टीम हमेशा अलर्ट रहती है. कभी अवैध शराब का भंडाफोड़…

Scroll to Top