Last Updated:January 26, 2026, 23:53 ISTMeerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाला बच्चा नाले में गिर गया. दोपहर तीन बजे से उसको सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि यह रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी रहेगा. पुलिस उस शख्स से भी पूछताछ कर रही है, जिसने घटना की सूचना पुलिस को दी थी.मेरठ में नाले में गिरा बच्चा. (सांकेतिक तस्वीर-AI)मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाला बच्चा नाले में गिर गया. दोपहर तीन बजे से उसको सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि यह रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी रहेगा. पुलिस उस शख्स से भी पूछताछ कर रही है, जिसने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. घटनास्थल से एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें खुद इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा नाले में कूदते हुए नजर आए. इस घटना में नगर निगम की लापरवाही की बात कही जा रही है. मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके का मामला है.
शक के आधार पर चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशननाले में बच्चे के कथित रुप से गिरने का मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन दोपहर तीन बजे से चलाया जा रहा है. घटना को लेकर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि तीन बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सूचना देने वालों से भी पूछताछ की गई है. आसपास के इलाकों में भी एनाउंसमेंट कराया गया है लेकिन अभी कहीं से किसी बच्चे के मिसिंग होने की सूचना नहीं आई है. पांच-छह घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शंका के आधार पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. इलाके के इंस्पेक्टर भी सूचना पर नाले में कूद गए थे. नवीन मंडी के सामने वाले नाले का मामला है. बता दें कि खुला नाला होने की वजह से आए दिन होते हैं हादसे.
अभी तक नहीं मिला बच्चामेरठ में नाले में एक बच्चे के कथित रुप से डूबने को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन अभी तक कुछ भी बता नहीं चल सका है. जिस ई रिक्शा चालक ने बच्चे को गिरते हुए कथित तौर पर देखा उससे पूछताछ की जा रही है. जिस महिला ने एक सौ बारह पर फोन मिलाया उससे पूछताछ की जा रही है. प्रशासन और पुलिस की टीम लगातार इस मामले में सक्रिय है. इस बात को लेकर भी पुलिस प्रशासन चौकन्ना है कि ये इनफॉर्मेशन कितना सच है. इस सब के बीच खुले नाले नगर निगम की कार्यप्रणाली की पोल खोलता हुआ नज़र आ रहा है. कई किलोमीटर तक नाला खुला हुआ है. आसपास के लोगों का कहना है कि खुले नाले की वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. खुले नाले जानलेवा हो गए हैं.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :January 26, 2026, 17:59 ISThomeuttar-pradeshअब मेरठ में नोएडा जैसा कांड, नाले में गिरा बच्चा, कई घंटे से चल रहा रेस्क्यू

