Last Updated:January 26, 2026, 15:49 ISTकेंद्र सरकार द्वारा यूजीसी के नए कानून के विरोध में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफा दे दिया है. हाथ से लिखा हुआ ये इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ में अलंकार अग्निहोत्री का फोटो भी वायरल हो रहे हैं. सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा.बरेलीः केंद्र सरकार द्वारा यूजीसी के नए कानून के विरोध में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफा दे दिया है. हाथ से लिखा हुआ ये इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ में अलंकार अग्निहोत्री का फोटो भी वायरल हो रहे हैं. सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने चिट्ठी वायरल होने की जानकारी की बात कही. यूजीसी रेगुलेशन 2026 को विरोध में इस्तीफा दिया है.
अलंकार अग्निहोत्री ने क्यों दिया इस्तीफाइसके अलावा उन्होंने अपने इस्तीफे में प्रयागराज में माघ मेले में शंकराचार्य के अपमान का भी जिक्र किया है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों बटुकों को शिखा पकड़ कर मारपीट के मामले को लेकर इस्तीफा दिया है. सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफा देने से प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं अलंकार अग्निहोत्री , City Magistrate , बरेली, UGC Regulations 2026 के विरोध में एवं प्रयागराज में माघ मेले में ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के ब्राह्मण बटुक शिष्यों की चोटी/ शिखा पकड़ कर हुई मारपीट के विरोध में तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’
बता दें कि देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और सद्भाव का माहौल बनाने के इरादे से लाए गए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के ‘भेदभाव विरोधी नियम 2026’ विवादों का केंद्र बन गए हैं. 15 जनवरी 2026 को लागू किए गए इन नियमों का मूल उद्देश्य कैंपस के अंदर जातिगत भेदभाव को जड़ से खत्म करना और वंचित वर्ग के छात्रों को सुरक्षित शैक्षणिक परिवेश प्रदान करना था. हालांकि, इन नियमों ने ऐसी बहस को जन्म दे दिय, जिसने न केवल छात्र राजनीति को गरमा दिया, बल्कि सरकार को भी अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया. इस नए कानून का खूब विरोध हो रहा है.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :January 26, 2026, 15:26 ISThomeuttar-pradeshUGC के नए कानून के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, लेटर हुआ वायरल

