Uttar Pradesh

गाजियाबाद: अब साहिबाबाद और बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया को मिलेगी अलग बिजली, 16 करोड़ से बनेंगे नए सब-स्टेशन

Last Updated:January 26, 2026, 11:48 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली संकट दूर करने के लिए UPSIDA ने 16 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है. इसके तहत साहिबाबाद और बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में 20-20 MVA के दो नए स्वतंत्र सब-स्टेशन बनाए जाएंगे. इस पहल से उद्योगों को निर्बाध बिजली मिलेगी और ओवरलोडिंग की समस्या खत्म होगी. साथ ही, इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास रहने वाली 30 हजार से अधिक आबादी को भी गर्मियों में होने वाली अघोषित बिजली कटौती से बड़ी राहत मिलेगी. मार्च तक प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है.फोटो-AIGhaziabad News: गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती और ओवरलोडिंग की समस्या अब बीते दिनों की बात होने वाली है. उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल अथॉरिटी (UPSIDA) ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके तहत उद्योगों को अब सामान्य आबादी से अलग, स्वतंत्र सब-स्टेशनों के जरिए बिजली सप्लाई दी जाएगी. 16 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि आसपास रहने वाली 30 हजार से ज्यादा की आबादी को भी गर्मियों में बार-बार होने वाले पावर कट से निजात मिलेगी.

16 करोड़ की लागत से सुधरेगा बिजली ढांचाUPSIDA के अधिकारियों के अनुसार, गाजियाबाद के सभी औद्योगिक क्षेत्रों (TCH) में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. योजना के पहले चरण में साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया और बुलंदशहर रोड को शामिल किया गया है. इन दोनों क्षेत्रों में सब-स्टेशन बनाने के लिए कुल 16 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. प्रत्येक सब-स्टेशन पर लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

कहां बनेंगे नए सब-स्टेशन?योजना के मुताबिक, बुलंदशहर रोड पर डायमंड फ्लाईओवर के पास और साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया के महाराजपुर गांव के पास ये नए सब-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. ये 20-20 MVA क्षमता के सब-स्टेशन होंगे. इनका मुख्य उद्देश्य उद्योगों और रिहायशी इलाकों के बिजली लोड को अलग-अलग करना है.

30 हजार रेजिडेंट्स को मिलेगी राहतअभी तक इंडस्ट्रियल एरिया और उसके आसपास की आबादी एक ही ग्रिड से जुड़ी होने के कारण अक्सर ओवरलोड की समस्या बनी रहती थी. उद्योगों को बिजली देने के चक्कर में रेजिडेंट्स की बिजली काट दी जाती थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. नए सब-स्टेशन बनने से करीब 30 हजार लोगों को सीधा फायदा होगा और गर्मियों में बिजली निगम के दफ्तरों पर होने वाले प्रदर्शनों और शिकायतों में भी कमी आएगी.

मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट, मार्च में मंजूरी की उम्मीदUPSIDA के सहायक अभियंता (AE) प्रवेश गिरी ने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट का सर्वे और प्रस्ताव तैयार कर कानपुर मुख्यालय भेज दिया गया है. उम्मीद है कि मार्च तक इसका अप्रूवल मिल जाएगा, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पहले चरण के इन दो स्टेशनों को पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगेगा. इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण का काम शुरू किया जाएगा.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 26, 2026, 11:48 ISThomeuttar-pradeshगाजियाबाद: अब उद्योगों को मिलेगी अलग बिजली,16 करोड़ से बनेंगे नए सब-स्टेशन

Source link

You Missed

Scroll to Top