Uttar Pradesh

बिजनौर हनी ट्रैप कांड; सपा सभासद गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी और महिला आरोपी फरार, जानें प्रेमजाल और कौन

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र से हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले ने पुलिस और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. पेट्रोल पंप मालिक को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाने और फिर 10 लाख रुपये की मांग किए जाने का आरोप है. मामले में दो पुलिसकर्मियों. एक महिला और सपा के सभासद समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है.

सपा नेता शाहवेज की गिरफ्तारी से खुली परतेंइस हनी ट्रैप मामले में किरतपुर के सपा कार्यकर्ता और मौजूदा सभासद शाहवेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में सामने आया कि शाहवेज ब्लैकमेलिंग की साजिश में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है. पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है.

प्रेमजाल से होटल तक की कहानीपीड़ित पेट्रोल पंप मालिक अर्सलान ने एफआईआर में बताया कि जनवरी की शुरुआत में फौजिया नाम की महिला ने फोन कॉल और मैसेज के जरिए उससे संपर्क किया. धीरे धीरे बातचीत बढ़ी और महिला ने भरोसा जीत लिया. कुछ दिनों बाद उसे बिजनौर बुलाया गया. जहां एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए गए. इसी दौरान गुप्त रूप से उसकी आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर ली गई.

अश्लील वीडियो से शुरू हुई ब्लैकमेलिंगहोटल में बनाई गई वीडियो के बाद पीड़ित को गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाने लगी. इसी वीडियो को हथियार बनाकर उससे लगातार पैसों की मांग की जाने लगी. पीड़ित मानसिक रूप से परेशान हो गया और डर के साये में जीने को मजबूर हो गया. आरोप है कि ब्लैकमेलिंग का यह खेल योजनाबद्ध तरीके से चलाया गया.

दो पुलिसकर्मियों की भूमिका से मामला और गंभीरमामला तब और गंभीर हो गया जब इसमें दो पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए. पुलिसकर्मी लालू और पुनीत त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित पर समझौते का दबाव बनाया. दोनों ने 10 लाख रुपये देकर मामले को निपटाने की बात कही. पुलिसकर्मियों की इस भूमिका ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

राजनीतिक और सामाजिक रसूख का इस्तेमालइस पूरे मामले में भाकियू टिकैत के मंडल प्रवक्ता आदिल जैदी का नाम भी सामने आया है. आरोप है कि उसने भी ब्लैकमेलिंग में सक्रिय भूमिका निभाई. राजनीतिक और सामाजिक रसूख का इस्तेमाल कर पीड़ित को डराने और दबाव में लेने की कोशिश की गई. इससे मामला और भी संवेदनशील हो गया.

एसपी से शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिसलगातार धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित अर्सलान ने सीधे पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. उसने पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच कराई गई. जांच में आरोप सही पाए जाने पर किरतपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

एक आरोपी जेल में, बाकी फरारपुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सपा सभासद शाहवेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि महिला फौजिया. भाकियू टिकैत के मंडल प्रवक्ता आदिल जैदी और दोनों पुलिसकर्मी लालू व पुनीत त्यागी फिलहाल फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

पुलिस विभाग में मचा हड़कंपदो पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी खलबली मची हुई है. उच्च अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

आगे और खुलासों की उम्मीदपुलिस सूत्रों का मानना है कि जांच आगे बढ़ने पर और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. कॉल डिटेल. डिजिटल साक्ष्य और लेनदेन की जांच की जा रही है. बिजनौर का यह हनी ट्रैप मामला अब जिले के सबसे चर्चित मामलों में शामिल हो गया है. जिसमें आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 26, 2026

भगवान शंकराचार्य अपना खत्म करें क्रोध, और…डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अविमुक्तेश्वरानंद से की यह अपील

Last Updated:January 26, 2026, 05:37 ISTPrayagraj News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माघ मेले में…

Scroll to Top