Last Updated:January 25, 2026, 14:08 ISTराम मंदिर अयोध्या: 26 जनवरी से पहले अयोध्या ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा राम मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और शख्स को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, युवक गोंडा जनपद का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, जिस शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसकी दिमागी हालत असंतुलित बताई जा रही है.
बता दें कि देर रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर डॉयल 112 पर शख्स ने कॉल किया और राम मंदिर को ब्लास्ट करने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और कॉल ट्रैक कर सूचना देने वाले को हिरासत में ले लिया. अब इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारी और अयोध्या पुलिस युवक से पूछताछ कर रहे हैं कि क्या सच में युवक की दिमागी हालत सही नहीं है या इसके पीछे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश है.
आगे जानकारी दी जा रही है…
About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2026, 13:56 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या: 26 जनवरी के दिन राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस का एक्शन

